हापुड़ः 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, मां ने कहा-14 वर्षीय बेटी को बहाने से बुलाया और पंचायत घर में ले जाकर...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2025 18:51 IST2025-06-13T18:50:42+5:302025-06-13T18:51:41+5:30
Hapur: सिम्भावली थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

सांकेतिक फोटो
हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 10वीं की एक छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी के संबंध में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिम्भावली थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके गांव में ही रहने वाले आरोपी युवक (22) ने उसकी 14 वर्षीय बेटी को किसी बहाने से बुलाया।
उसे गांव के बाहरी छोर पर बने पंचायत घर में ले गया। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी बेटी से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और फरार हो गया। तोमर ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।