लाइव न्यूज़ :

हनुमानगढ़ः दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक नाबालिग सहित 4 अरेस्ट, प्रेम संबंध का मामला, मायावती ने कांग्रेस पर किया हमला

By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:55 IST

7 अक्टूबर को हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा इलाके में हुई जहां आरोपियों की पिटाई से जगदीश की मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक परिजनों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधा और इसकी घोर निंदा की।

जयपुरः राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रेम संबधों के चलते एक दलित युवक की पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या किए जाने के मामले में रविवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने एक बयान में कहा कि इस मामले में अब तक चार नामजद आरोपी पीलीबंगा के प्रेमपुरा निवासी मुकेश कुमार, दलीप कुमार व सिकन्दर और सूरतगढ़ के सदर निवासी हंसराज को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतक परिजनों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक जगदीश के परिवार को अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार नियम के तहत 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधा और इसकी घोर निंदा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के मुख्यमंत्री वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बसपा जवाब चाहती है, वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।’’

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉक्टर रविप्रकाश ने बताया कि मृतक जगदीश और आरोपी मुकेश ओड आदि गांव प्रेमपुरा में एक दूसरे के पड़ोसी थे। मुकेश की पत्नी सुमन का जगदीश के साथ पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग था, जिसे लेकर दोनों परिवारों में कई बार पंचायत भी हुई। मनमुटाव होने पर सुमन अपने पीहर चली गई और मुकेश के खिलाफ थाना सदर सूरतगढ़ में मामला दर्ज करवा दिया। दोनों परिवारों के बीच पंचायत में आपसी राजीनामा होने से दोनों अलग-अलग हो गये।

वहीं, जगदीश की पत्नी मंजू ने भी मनमुटाव के चलते अपने पति के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था, जिसमें अदालत में चालान में पेश किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अलग होने के बाद मुकेश की पत्नी सुमन, बच्चों के साथ पिछले दो साल से सूरतगढ़ में किराये के मकान में रह रही है। जहां सुमन के जगदीश से मिलने की बात आरोपी मुकेश कुमार एवं उसके परिवार वालों को पता चलने पर घटना के दिन 7 अक्टूबर को वे सूरतगढ़ में सुमन के किराये के मकान में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि उस वक्त वहीं मौजूद जगदीश को मुकेश और 10 अन्य लोगों ने अगवा किया और सूरतगढ़ स्थित फॉर्म में ले जाकर उसे लाठियों से पीटा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गम्भीर रूप से घायल जगदीश को बाइक से प्रेमपुरा में उसके घर के आगे फेंका और वहां से फरार हो गए।

परिजनों ने जब तक उसे देखा, जगदीश की मौत हो चुकी थी। डॉ रविप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण और एससी-एसटी कानून की धारा 3 में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मुकेश कुमार को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच वृताधिकारी रावतसर रणवीर सिंह मीणा द्वारा किया जा रही है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मामले पर चुप्पी साधने के लिये शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, राहुल जी आप लखीमपुर की चिंता ना करें, वहां योगी जी का शासन है आपके प्रिय गहलोत जी का नहीं! आप राजस्थान के प्रेमपुरा में इस दलित युवक की हत्या पर कुछ कहने की हिम्मत दिखाएं ताकि जनता को मालूम हो कि आप कितने सच्चे हैं?’’

उल्लेखनीय है कि घटना 7 अक्टूबर को हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा इलाके में हुई जहां आरोपियों की पिटाई से जगदीश की मौत हो गई। आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जिसमें वो पीड़ित को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं और उसे बार-बार लाठियों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीराजस्थानकांग्रेसबीएसपीअशोक गहलोतमायावती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान