Gurugram Women Dead Body: 'अंडा करी की भूख ने बनाया हैवान', हथौड़े और बेल्ट से पीटकर ले ली लिव-इन पार्टनर की जान

By धीरज मिश्रा | Published: March 17, 2024 11:37 AM2024-03-17T11:37:03+5:302024-03-17T11:40:53+5:30

Gurugram: महिला ने अंडा करी बनाने से मना कर दिया। इतनी सी बात पर गुस्से में उसके लिव इन पार्टनर ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को महिला की लाश एक निर्माणधीन घर से मिली है।

Gurugram women refused to make egg curry dead body in under construction house in Chauma village | Gurugram Women Dead Body: 'अंडा करी की भूख ने बनाया हैवान', हथौड़े और बेल्ट से पीटकर ले ली लिव-इन पार्टनर की जान

फाइल फोटो

Highlightsअंडा करी नहीं बनाएंगे और पार्टनर ने ले ली जान गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हत्या कर दिल्ली भाग आया था आरोपी

Gurugram: महिला ने अंडा करी बनाने से मना कर दिया। इतनी सी बात पर गुस्से में उसके लिव इन पार्टनर ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को महिला की लाश एक निर्माणधीन घर से मिली है। पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लल्लन यादव(35) के तौर पर हुई है।

इस हत्याकांड के पीछे की वजह जानकर गुरुग्राम की पुलिस भी हैरान है। क्योंकि, महिला की हत्या उसके पार्टनर ने इसलिए कर दी क्योंकि, उसे अंडा करी खाना था। महिला ने मना किया तो उसे गुस्सा आया और हत्या कर दी।

शराब के नशे में था आरोपी

पीटीआई की खबर के अनुसार, पुलिस ने आरोपी लल्लन यादव को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शराब के नशे में था। नशे के दौरान उसने अपनी पार्टनर से अंडा करी बनाने के लिए कहा, जब उसने मना किया तो वह अपना आपा खो बैठा और जुर्म कर दिया।

महिला से ऐसे हुई थी मुलाकात

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब सात माह पहले उसकी मुलाकात अंजलि से हुई। वह कचड़ा बीनने का काम करती थी। दोनों मिले और एक साथ मजदूरी करने लगे। आरोपी बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला है। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था। उसे दिल्ली के सराय काले खां से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हथौड़ा और बेल्ट बरामद कर लिया है। 

सांप काटने से हुई पत्नी की मौत

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लल्लन यादव की पहली पत्नी की मौत सांप के काटने से हुई थी। अंजलि के साथ मुलाकात करने के बाद वह साथ-साथ रहने लगे। जिस बिल्डिंग में काम करने के लिए दोनों को लाया गया था, वहां भी आरोपी ने अंजलि को अपनी पत्नी बताया था।

Web Title: Gurugram women refused to make egg curry dead body in under construction house in Chauma village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे