दोस्त की ऑडी कार पर थी नजर, प्लानिंग कर दोस्तों ने ही की शख्स की हत्या लेकिन गाड़ी छोड़ हो गए फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2020 10:34 AM2020-01-13T10:34:53+5:302020-01-13T10:35:28+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक सभी दोस्तों ने शराब पी थी। इसके बाद अजय और सोनू ने अरशद को लूटने की योजना बनाई।

Gurugram: Friends killed the person in the course of the Audi car, absconding threw the body into the drain | दोस्त की ऑडी कार पर थी नजर, प्लानिंग कर दोस्तों ने ही की शख्स की हत्या लेकिन गाड़ी छोड़ हो गए फरार

दोस्त की ऑडी कार पर थी नजर, प्लानिंग कर दोस्तों ने ही की शख्स की हत्या लेकिन गाड़ी छोड़ हो गए फरार

Highlightsफिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैगुरुग्राम पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। 

हाल ही में नोएडा में हुए गौरव चंदेल मर्डर केस का मामला शांत नहीं हुआ था कि गुरुग्राम में एक ऐसी ही घटना सामने आई। जहां ऑडी कार के चक्कर में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त का गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं लुटेरों ने मर्डर कर शख्स का शव नाले में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मर्डर से संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। 

आज तक समाचार वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान साहिबाबाद के रहने 35 वर्षीय युवक अरशद के रुप में की गयी जो एक ओला कैब चालक था। रिपोर्ट के मुताबिक अरशद की हत्या 8 जनवरी की रात हो हुई थी। 

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि अरशद अपने एक दोस्त की ऑडी कार लेकर तीन दोस्तों के साथ अपने गांव दुधवा गया था। जहां दो अन्य दोस्त और मिल गए। रिपोर्ट के मुताबिक सभी दोस्तों ने शराब पी थी। इसके बाद अजय और सोनू ने अरशद को लूटने की योजना बनाई। दोनों ने अरशद को पीछे की सीट पर बिठाकर खुद गाड़ी चलाने लगे और एक चादर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। 

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी डर गए और सिर्फ अरशद का मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए और ऑडी गाड़ी को छोड़कर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गुरुग्राम पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। 

वहीं,  गौतमबुध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह छह जनवरी को लूट के बाद हुई हत्या के पीड़ित गौरव चंदेल के घर वालों से मिलने पहुंचे और परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया। जिलाधिकारी के साथ मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह भी वहां गए थे।

 पुलिस और प्रशासन को साथ आया देख लोगों ने घटना के बाद क्षेत्र में व्याप्त डर के बारे मे उनके बातचीत की और सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि अगर हालात ऐसे रहे तो वे यहां से मकान बेचकर कहीं और चले जाएंगे।

Web Title: Gurugram: Friends killed the person in the course of the Audi car, absconding threw the body into the drain

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे