नीतीश कुमार ठीक, नहीं तेजस्वी यादव अच्छे?, जदयू-राजद समर्थक भिड़े, मामा राजेश और तूफानी ने भांजे शंकर मांझी को कीचड़ भरी मिट्टी में घसीटा और पानी में मुंह दबाकर ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2025 14:21 IST2025-11-18T14:19:53+5:302025-11-18T14:21:11+5:30

Guna:पुलिस के मुताबिक बहस के दौरान माहौल इतना गरमा गया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल (यूनाइटेड) के दो समर्थक भाइयों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थक अपने ही भांजे को कथित तौर पर कीचड़ में दबाकर मार डाला।

Guna JDU-RJD supporters clashed mama Rajesh Manjhi Toofani Manjhi dragged bhanja Shankar Manjhi through muddy soil killed mouth in water | नीतीश कुमार ठीक, नहीं तेजस्वी यादव अच्छे?, जदयू-राजद समर्थक भिड़े, मामा राजेश और तूफानी ने भांजे शंकर मांझी को कीचड़ भरी मिट्टी में घसीटा और पानी में मुंह दबाकर ली जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsरिश्ते में राजेश और तूफानी शंकर के मामा लगते हैं।आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।कबूल किया कि नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए।

Gunaबिहार विधानसभा के चुनाव के बाद परिणाम आ गए हैं और अब वहां सरकार गठन की तैयारियां भी हो रही हैं लेकिन इन सबके बीच पटना से तकरीबन एक हजार किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश में इसका असर यह हुआ कि नतीजों को लेकर एक परिवार में हुई बहस खून-खराबे में तब्दील हो गई। पुलिस के मुताबिक बहस के दौरान माहौल इतना गरमा गया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल (यूनाइटेड) के दो समर्थक भाइयों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थक अपने ही भांजे को कथित तौर पर कीचड़ में दबाकर मार डाला।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कैंट थानाक्षेत्र की पुलिस लाइन के निर्माणाधीन परिसर की है, जहां बिहार के शिवहर जिले से मजदूरी करने आए शंकर मांझी (22) अपने दो परिचितों राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27) के साथ ठहरा हुआ था। उन्होंने बताया कि रिश्ते में राजेश और तूफानी शंकर के मामा लगते हैं।

उन्होंने बताया कि तीनों लगभग दो-तीन दिन पहले ही गुना पहुंचे थे और रोजमर्रा के काम में लगे थे। थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया की आरंभिक जांच में सामने आया कि शंकर राजद समर्थक था, जबकि उसके दोनों मामा जदयू की विचारधारा का समर्थन करते थे। उन्होंने कहा कि सभी ने साथ शराब पी और नशे में बातचीत धीरे-धीरे आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को उकसाते रहे और मामला गाली-गलौज तक जा पहुंचा, जिससे स्थिति इस हद तक बिगड़ गई कि राजेश और तूफानी ने गुस्से में शंकर पर हमला कर दिया। भार्गव के मुताबिक मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों मामाओं ने मिलकर शंकर को पास की कीचड़ भरी मिट्टी में घसीटा और उसका मुंह पानी एवं कीचड़ में दबा दिया तथा तब तक ऐसा किया जब तक कि उसकी सांसें बंद नहीं हो गईं। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर उसकी टीम मौके पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भार्गव ने बताया कि राजेश और तूफानी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसके परिजनों को सूचना भेज दी है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Web Title: Guna JDU-RJD supporters clashed mama Rajesh Manjhi Toofani Manjhi dragged bhanja Shankar Manjhi through muddy soil killed mouth in water

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे