गुमलाः एक ही परिवार के पांच लोगों की टांगी से काटकर निर्मम हत्या, 5 साल का बच्चा भी शामिल, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2021 03:46 PM2021-02-24T15:46:33+5:302021-02-24T15:47:56+5:30

झारखंड के गुमला जिले के कामडारा थाना थाना क्षेत्र के पहाड़गांव आमटोली में 5 लोगों की हत्या हो गई। मृतकों में माता-पिता, बहु-बेटा और पोता शामिल।

gumla five people same family killed sharp weapon five years old child brutally ranchi jharkhand crime  | गुमलाः एक ही परिवार के पांच लोगों की टांगी से काटकर निर्मम हत्या, 5 साल का बच्चा भी शामिल, जानें मामला

हत्याकांड के बाद गांव के अन्य ग्रामीण कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। (file photo)

Highlightsघटना डायन बिसाही या जमीन विवाद में होने की बात कही जा रही है। हत्यारों ने भीनसेंट, शिववंती व भालवीन की हत्या एक ही कमरे में की है।जोस्पीना टोपनो को घर में उसके बेड पर ही टांगी से काटकर हत्या कर दी।

रांचीः झारखंड के गुमला जिले के कामडारा थाना थाना क्षेत्र के पहाड़गांव आमटोली में नरसंहार की घटना घटी है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।

मृतकों में निकुदीन तोपनो (60), जोस्पीना तोपनो (55), भीनसेंट तोपनो(35), शिववंती तोपनो (30), भालवीन तोपनो (5) शामिल हैं। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने घर में खाना पीना कर रहे थे।

तभी हमलावरों ने घर पर हमला कर दिया और सभी पांचों सदस्यों को बेरहमी से टांगी से काटकर हत्या कर दी। हमलावरों ने मासूम को भी मार डाला। आज सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश घर में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मृतकों में माता-पिता, बहु-बेटा और पोता शामिल है।

घटना की सूचना के बाद आज सुबह एसपी एचपी जनार्दनन, एसडीपीओ दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस के प्राथमिक अनुसंधान में हत्या के पीछे आपसी विवाद व जमीन विवाद बताया जा रहा है।

घटना की पुष्टि एसपी पी जनार्दनन ने की है। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है, अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, गांववाले फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि वारदात के बाद काले रंग की एक बाइक से कुछ लोगों को जाते देखा गया है।

पुलिस, हत्‍यारों के भागने की दिशा के आधार पर सुराग लगाने की कोशिश में है। पांच लोगों में से भींनसेंट, शिववंती और भालवीन की हत्‍या एक कमरे में जबकि निकुदीन तोपनो को घर के आंगन में मारा गया. वहीं जोस्‍पीना तोपनो की उसके बेड पर निर्ममता से हत्‍या की गई. पांचों शव अलग-अलग स्‍थानों पर पड़े मिले।

पुलिस को अंदेशा है कि घटना को मंगलवार रात में अंजाम दिया गया। प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला लगता है। उधर, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जिस गांव में हत्या हुई है। वहां चार पांच घर है। हत्याकांड के बाद गांव के अन्य ग्रामीण कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

कुछ लोगों से पूछताछ में पता चला कि निकोदिन टोपनो का पूरा परिवार खेतीबाड़ी कर जीविका चलाता है। किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। यहां बता दें कि जिस गांव में हत्या हुई है वो उग्रवादियों का गढ़ है।पीएलएफआई इस क्षेत्र में सक्रिय है। हालांकि पुलिस ने इस घटना के पीछे उग्रवादियों का हाथ होने से इंकार की है।

Web Title: gumla five people same family killed sharp weapon five years old child brutally ranchi jharkhand crime 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे