पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, अब सीसीटीवी फुटेज जमकर हो रहा वायरल
By अभिषेक पारीक | Published: July 2, 2021 09:38 AM2021-07-02T09:38:03+5:302021-07-02T10:10:11+5:30
कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को कई बार ऐसे हथकंडे अपनाने पड़ते हैं कि जिन्हें देखकर यकीन ही नहीं आता। ऐसा ही मामला गुजरात के अमरपुरा गांव में सामने आया है।

(फोटोः वीडियो ग्रैब)
कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को कई बार ऐसे हथकंडे अपनाने पड़ते हैं कि जिन्हें देखकर यकीन ही नहीं आता। ऐसा ही मामला गुजरात के अमरपुरा गांव में सामने आया है। जहां पर बॉलीवुड स्टाइल में पुलिसकर्मियों ने एक कुख्यात बदमाश को पकड़ा।
गुजरात के अमरपुरा गांव में सड़क किनारे एक भोजनालय में गिरफ्तारी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। कुख्यात अपराधी किशोर लुहार को पकड़ने के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अंडरकवर ऑपरेशन चलाया था।
लुहार पर लूट और रेप समेत 14 वारदातें शामिल हैं। कार्रवाई में आरोपियों के साथ बैठे तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया। लुहार से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि किशोर लुहार अमरपुरा गांव के एक ढाबे में अपने कुछ साथियों के साथ बैठा है। इसी दौरान सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मी नजदीक ही मौजूद दूसरी टेबल पर बैठ जाते हैं। फिर अचानक से सभी एक साथ खड़े होते हैं और बदमाशों को हिलने तक का मौका नहीं देते और उन्हें काबू में कर लेते हैं।
पिस्तौल निकालने की कोशिश
उनमें से एक पुलिसकर्मी एक शख्स की जेब टटोलता है। जेब में पिस्तौल देखकर वह उससे छीनने की कोशिश करता है। हालांकि आरोपी भी पिस्तौल को निकालने की कोशिश करता है। थोड़ी सी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी पिस्तौल अपने कब्जे में ले लेता है।
भीड़ बढ़ने से पहले ही निकल गए
इस दौरान ढाबे के आसपास घटना को समझने के लिए कुछ लोग भी आ जाते हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने बहुत जल्द ही आरोपी पर काबू पाया और उसे लेकर के भीड़ बढ़ने से पहले ही वहां से निकल गए।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। जिसे जमकर शेयर किया जा रहा है। कई लोगों के लिए यह वीडियो पुलिस की कार्यप्रणाली समझने का भी माध्यम बन चुका है। वहीं कई लोगों के लिए यह पुलिसकर्मियों की बहादुरी का एक छोटा सा नमूना है, जिसमें वे अपनी जान को जोखिम में डालकर कुख्यात अपराधियों से भिड़ जाते हैं।