दलित लड़के और उसके दो दोस्तों की हत्या सवर्ण प्रेमिका के परिवार ने किया, पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 26, 2020 05:48 PM2020-05-26T17:48:18+5:302020-05-26T17:48:18+5:30

पीड़ित परिवार का कहना है कि दलित जाति से होने की वजह से उनके बेटे की हत्या हुई है। परिवार ने कहा है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे शव नहीं लेंगे।

Government forms team to investigate the death of three youths in West Nepal | दलित लड़के और उसके दो दोस्तों की हत्या सवर्ण प्रेमिका के परिवार ने किया, पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार

दलित लड़के और उसके दो दोस्तों की हत्या सवर्ण प्रेमिका के परिवार ने किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएक युवक की हत्या उच्च जाति से ताल्लुक रखने वाली उसकी प्रेमिका के परिवार ने कथित तौर पर कर दी।युवक के साथ-साथ उसके दो साथियों की भी हत्या हुई है और मामले में पुलिस ने एक वार्ड प्रमुख समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में 19 वर्षीय एक युवक की हत्या उच्च जाति से ताल्लुक रखने वाली उसकी प्रेमिका के परिवार ने कथित तौर पर कर दी। युवक के साथ-साथ उसके दो साथियों की भी हत्या हुई है। यह मामला नेपाल की संसद में भी मंगलवार को उठाया गया जिसके बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई है।

यह हत्या शनिवार रात में उस समय हुई जब जाजरकोट जिले का रहनेवाला नवराज बिका अपने रश्तेदारों और दोस्तों के साथ अपनी 17 वर्षीय प्रेमिका सुषमा मल्ला के घर गया था। लड़की की शादी अगले दिन किसी और व्यक्ति से होनी थी। नवराज दलित परिवार से ताल्लुक रखता है जबकि लड़की क्षत्रिय जाति से आती है। लड़की के माता-पिता नवराज के साथ उसकी शादी का विरोध कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि नवराज जैसे ही लड़की के घर पहुंचा वैसे ही लड़की की मां ने ग्रामीणों और परिचितों को बुला लिया। इन लोगों ने लड़के के समूह पर हथियार और पत्थरों से हमला किया जिसमें नवराज और उसके दो साथी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच अन्य को चोटें आई हैं। जान बचाने के लिए तीन अन्य नदी में कूद गए थे, वे अब भी लापता हैं।

पुलिस ने एक वार्ड प्रमुख समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को संसद में कई सांसदों ने उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दलित जाति से होने की वजह से उनके बेटे की हत्या हुई है। परिवार ने कहा है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे शव नहीं लेंगे।

Web Title: Government forms team to investigate the death of three youths in West Nepal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे