गोरखपुर : ट्रेन से बिहार की 26 नाबालिग लड़कियों को बचाया गया, सोशल मीडिया के जरिए मिली थी सूचना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 7, 2018 10:53 AM2018-07-07T10:53:41+5:302018-07-07T10:53:41+5:30

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। इनके द्वारा 26 नाबालिगों को बचाया गया है।

gorakhpur grp and rpf rescued 26 bihar origin girls from train | गोरखपुर : ट्रेन से बिहार की 26 नाबालिग लड़कियों को बचाया गया, सोशल मीडिया के जरिए मिली थी सूचना

गोरखपुर : ट्रेन से बिहार की 26 नाबालिग लड़कियों को बचाया गया, सोशल मीडिया के जरिए मिली थी सूचना

गोरखपुर, 7 जुलाई : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। इनके द्वारा 26 नाबालिगों को बचाया गया है। खबर के अनुसार मुजफ्फरपुर बांद्रा अवध एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी और आरपीएफ ने 26 नाबालिग लड़कियों को बचाया है। कहा जा रहा है कि इन लड़कियों को बेचने जाया जा रहा था।

 ऐसे में इनको जिस ट्रेन से ले जाया जा रहा था उसी में सफर करने वाले यात्री ने इस बात की सूचना ट्वीट के जरिए दी थी। पांच जुलाई को एक यात्री ने ट्वीट करके बताया था कि वह ट्रेन के एस 5 कोच में यात्रा कर रहा है और उसने देखा है कि करीब 25 लड़कियां रो रही हैं और परेशान हैं। जिसके बाद मामले पर एक्शन लेते हुए मासूमों को बचाया गया है।

वहीं, इस सोशल मीडिया के जरिए मामले की जानकारी देते हुए रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुजफ्फरपुर बांद्रा अवध एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की ओर से लड़कियों के संबंध में जानकारी देता हुआ ट्वीट होने के बाद वाराणसी और लखनऊ के अधिकारी हरकत में आ गए। ट्वीट के आधे घंटे के अंतर ही इस मामले पर कार्यवाही की गई है। साथ ही संबंध में जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर पर राजकीय रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन और पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ संपर्क स्‍थापित किया। 

बताया जा रहा है कि 22 साल और 55 साल की उम्र के दो व्यक्तियों के साथ 26 लड़कियों को ट्रेन से बरामद किया गया है। लड़कियों को नरकटियागंज से ईदगाह ले जाया जा रहा था। लड़कियों अभी किसी भी सवाल के सही से जवाब नहीं दे सकी हैं। ऐसे में उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।ट्रेन से बरामद की गई लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है।

Web Title: gorakhpur grp and rpf rescued 26 bihar origin girls from train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे