Gonda Crime News: पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, राघवेन्द्र पाण्डेय, सत्येन्द्र पाण्डेय, सूरज पाण्डेय और फरहान अंसारी अरेस्ट, गोली लगने से एक घायल, 48 लाख रुपए बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2024 12:45 PM2024-04-05T12:45:26+5:302024-04-05T12:46:37+5:30

Gonda Crime News: लूट की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया।

Gonda Crime News Encounter police and miscreants 4 arrested and one injured due to bullet injury Rs 48 lakh recovered | Gonda Crime News: पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, राघवेन्द्र पाण्डेय, सत्येन्द्र पाण्डेय, सूरज पाण्डेय और फरहान अंसारी अरेस्ट, गोली लगने से एक घायल, 48 लाख रुपए बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlights तकनीकी साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को चिन्हित किया। राघवेंद्र पांडेय को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।कार सहित 48 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं बरामद की गईं।

Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने शुक्रवार तड़के हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 48 लाख रुपए कीमत की लूट की चीजें बरामद की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में जख्मी एक बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि पिछले महीने पांच मार्च को कर्नलगंज कस्बे के गांधीनगर निवासी सर्राफा व्यापारी विश्वनाथ शाह की दुकान में दो बदमाश अचानक घुस आए और तमंचा दिखाकर 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना और एक लाख 80 हजार रुपए की नकदी लूट कर भाग गए। उन्होंने बताया कि लूट की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को चिन्हित किया। उन्होंने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राघवेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजा, सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय, सूरज पाण्डेय और फरहान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 220 ग्राम आभूषण, दो लाख 22 हजार रुपये नकद, लूट के पैसों से खरीदी गयी एक कार सहित 48 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए राघवेंद्र पांडेय को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Web Title: Gonda Crime News Encounter police and miscreants 4 arrested and one injured due to bullet injury Rs 48 lakh recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे