गोवा में नए साल का जश्न मनाने के बाद गोकर्ण की ओर जा रहे तमिलनाडु के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत, हापुड़ में हादसा, कार खंभे से टकराई, दो मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2023 08:56 PM2023-01-01T20:56:39+5:302023-01-01T20:57:43+5:30

कार कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की एक बस से टकरा गयी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Goa New Year Four people Tamil Nadu way Gokarna in Karnataka celebrating died road accident Hapur car collided pole two died | गोवा में नए साल का जश्न मनाने के बाद गोकर्ण की ओर जा रहे तमिलनाडु के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत, हापुड़ में हादसा, कार खंभे से टकराई, दो मरे

मृतकों की पहचान अरुण पांडियन, विपुल, मोहम्मद और शेखरन के रूप में हुई है।

Highlightsकारवार जिले के अंकोला तालुक के बालेगुली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर हुआ।घटना के समय सरकारी बस हुबली से गोकर्ण की ओर जा रही थी। मृतकों की पहचान अरुण पांडियन, विपुल, मोहम्मद और शेखरन के रूप में हुई है।

कारवारः गोवा में नए साल का जश्न मनाने के बाद कर्नाटक के गोकर्ण की ओर जा रहे तमिलनाडु के चार लोगों की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब चार दोस्तों का यह समूह एक कार में गोकर्ण की ओर जा रहा था।

तभी उनकी कार कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की एक बस से टकरा गयी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा कारवार जिले के अंकोला तालुक के बालेगुली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर हुआ।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के समय सरकारी बस हुबली से गोकर्ण की ओर जा रही थी। चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अरुण पांडियन, विपुल, मोहम्मद और शेखरन के रूप में हुई है। शवों को अंकोला अस्पताल भेज दिया गया है।

नववर्ष का जश्न मनाकर लौट रहे छात्रों की कार खंभे से टकराई, दो की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा थानाक्षेत्र में नववर्ष का जश्न मनाकर गाजियाबाद से लौट रहे छात्रों की कार एक खंभे से टकरा गई, जिससे 11वीं के एक छात्र समेत दो की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कुछ छात्र नववर्ष का जश्न मनाकर कार से गाजियाबाद से जा लौट रहे थे।

तभी शनिवार देर रात उनकी कार पिलखुवा चंड़ी मंदिर के पास एक खंभे से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन इस दुर्घटना में दो छात्रों पिलखुवा निवासी आशीष (19) व मेरठ निवासी हर्ष (17) की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने इसमें घायल हुए चार अन्य को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Web Title: Goa New Year Four people Tamil Nadu way Gokarna in Karnataka celebrating died road accident Hapur car collided pole two died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे