टॉफी की लालच देकर 10 साल की बच्ची को घर बुलाया, दो रिश्तेदारों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, चीखने पर पीटा और मुंह बंद किया

By भाषा | Published: February 23, 2022 09:49 PM2022-02-23T21:49:39+5:302022-02-23T21:51:01+5:30

पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस के सहायक अधीक्षक आकाश पटेल ने बताया कि आरोपी उवैद और शान पीड़िता के रिश्तेदार हैं और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ghaziabad toffee 10-year-old girl home two relatives gang-rape beat screamed shut her mouth | टॉफी की लालच देकर 10 साल की बच्ची को घर बुलाया, दो रिश्तेदारों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, चीखने पर पीटा और मुंह बंद किया

कथित रूप से दोनों ने बच्ची के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया।

Highlightsबच्ची के परिवार के अन्य सदस्य विवाह में गए थे।आरोपियों ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को अपने घर बुलाया।आरोपियों की उम्र 25 साल के आसपास है।

गाजियाबादः जिले के मुरादनगर इलाके में टॉफी की लालच देकर 10 साल की बच्ची को अपने घर बुलाने एवं उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना सोमवार रात की है, लेकिन बच्ची के माता-पिता ने इस संबंध में शिकायत मंगलवार को दर्ज करायी।

पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस के सहायक अधीक्षक आकाश पटेल ने बताया कि आरोपी उवैद और शान पीड़िता के रिश्तेदार हैं और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के परिवार के अन्य सदस्य विवाह में गए थे, उसी दौरान आरोपियों ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को अपने घर बुलाया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की उम्र 25 साल के आसपास है और कथित रूप से दोनों ने बच्ची के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि चीखने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की और उसका मुंह बंद कर दिया। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भगुतने की धमकी भी दी।

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद बच्ची खून के धब्बे लगे कपड़ों में घर लौटी। उन्होंने बताया कि बच्ची को हिम्मत जुटाकर घटना के बारे में माता-पिता को बताने में कम से कम दो घंटे लगे। माता-पिता बच्ची को अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के माता-पिता मामले में समझौता करने के लिए पीड़िता के माता-पिता पर दबाव बना रहे हैं। पटेल ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Web Title: Ghaziabad toffee 10-year-old girl home two relatives gang-rape beat screamed shut her mouth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे