गीता कॉलोनीः पीछा कर मोहम्मद अमान ने यश की पीठ पर चाकू से किया हमला, नाबालिग से स्कूटर हल्का सा छू जाने को लेकर कहासुनी, 3 अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2025 20:56 IST2025-06-28T20:55:16+5:302025-06-28T20:56:13+5:30

Geeta Colony: पुलिस के अनुसार यश स्कूटर से घर जा रहा था तभी उसका दोपहिया वाहन कथित तौर पर नाबालिग को छू गया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

Geeta Colony Aman chased Yash attacked knife his back murder got argument minor over slightly touching scooter 3 arrested delhi police | गीता कॉलोनीः पीछा कर मोहम्मद अमान ने यश की पीठ पर चाकू से किया हमला, नाबालिग से स्कूटर हल्का सा छू जाने को लेकर कहासुनी, 3 अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsमोहम्मद अमान और लकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।तीसरे नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है।एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्लीः दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक नाबालिग से स्कूटर हल्का सा छू जाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद स्कूटर सवार 20 वर्षीय युवक की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रानी गार्डन निवासी यश को शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 41 मिनट पर लक्ष्मी नगर के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि मोहम्मद अमान और लकी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरे नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार यश स्कूटर से घर जा रहा था तभी उसका दोपहिया वाहन कथित तौर पर नाबालिग को छू गया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

इसके बाद नाबालिग के दो साथी- अमान और लकी भी इस विवाद में शामिल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यश एक संकरी गली में गाड़ी चला रहा था, तभी उसका स्कूटर नाबालिग से छू गया। सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान यश के चचेरे भाई ने अमान को थप्पड़ मार दिया। चूंकि अमान एक स्थानीय अपराधी है इसलिए उसने बदला लेने की कोशिश की, जिसके कारण तीनों ने यश और उसके चचेरे भाई का पीछा किया।" पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तीनों आरोपियों ने यश का गीता कॉलोनी पुस्ता फ्लाईओवर की ओर पीछा किया।

पीछा करने के दौरान अमान ने कथित तौर पर यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू से वार कर दिया।’’ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने यश को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मीडिया से बातचीत में यश के चचेरे भाई अमन शर्मा ने कहा, ‘‘उनकी संख्या चार से पांच थी।

हम पर हमला करने वाला पहला व्यक्ति पहले तो भाग गया, लेकिन कुछ ही देर में अन्य लोगों के साथ वापस आ गया। ऐसा लगा कि हमले की योजना बनाई गई थी।’’ अमन ने कहा, ‘‘जब उन्होंने मेरे भाई को चाकू मारा तो मैंने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। मेरे भाई ने मुझे भागने के लिए कहा, लेकिन मैं भाग नहीं सका। मैं रुका और उसे (अपने भाई को) पकड़ा और हम दोनों ने भागने की कोशिश की।’’

स्थानीय निवासी ममता ने किशोरों के लिए कानूनी प्रक्रिया पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति इतना जघन्य अपराध करता है तो उसे सिर्फ इसलिए छोड़ दिया जाता है कि वह किशोर है? उन्हें पकड़ा जाना चाहिए और सजा कड़ी होनी चाहिए।’’ ममता ने कहा कि घटना से पहले वह आरोपियों को नहीं जानती थीं, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी दूसरी गली में एक दुकान है।

उन्होंने कहा,‘‘ हम कल रात वहां यह देखने गए थे कि वे कौन हैं लेकिन वहां भारी पुलिस बल मौजूद था। जब हमने दरवाजा खटखटाया, तो पुलिस ने हमें रोक दिया और कानून को अपने हाथ में न लेने की सलाह दी। लेकिन हम अपनी भावनाओं को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं? बहुत दुख है। वह हमारे बच्चे जैसा था।’’

इससे पहले दिन में केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा स्थानीय विधायक डॉ. अनिल गोयल के साथ रानी गार्डन स्थित यश के आवास पर गए और उनके शोकाकुल माता-पिता से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी।

मल्होत्रा ​​ने परिवार को भरोसा दिलाया कि दिल्ली पुलिस मामले की तत्परता से जांच करेगी और एक मजबूत मामला तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ कानूनी सहायता मुहैया कराएगी।’’

Web Title: Geeta Colony Aman chased Yash attacked knife his back murder got argument minor over slightly touching scooter 3 arrested delhi police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे