गयाः 18 साल होने का इंतजार?, शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, इंकार करने पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की!

By एस पी सिन्हा | Published: November 9, 2024 05:29 PM2024-11-09T17:29:03+5:302024-11-09T17:30:37+5:30

इंस्टाग्राम पर किए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सौरभ को अपना पति बता रही है। इतना ही नहीं पिछले साल दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस के पास पहुंचा था।

Gaya Waiting turn 18 Girlfriend reached boyfriend's house marriage committed suicide by sprinkling petrol on refusal bihar police | गयाः 18 साल होने का इंतजार?, शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, इंकार करने पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की!

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामला गया जिले के वजीरगंज का है।पुलिस मामले के छानबीन मे जुट गई है।डॉली के हाथ में सौरभ के नाम और फोटो का टैटू भी है।

गयाः बिहार के गया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका खुद की आयु 18 साल होने का इंतजार करता रही और जैसे ही उसकी उम्र 18 साल हुई तो वह अपनी शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई। इसके बाद यहां जमकर ड्रामा हुआ और बात नहीं बन सकी तो प्रेमिका ने बेहद ही खौफनाक कदम उठाया। प्रेम प्रसंग के इस मामले में युवती ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। बताया जा रहा है प्रेमी ने शादी करने से इंकार किया तो युवती ने आत्मदाह कर लिया। यह मामला गया जिले के वजीरगंज का है। पुलिस मामले के छानबीन मे जुट गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डॉली अपने प्रेमी सौरभ से मिलने गई। यहां  दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच सौरभ के परिजनों ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसका फोन भी छीन लिया और उसे घर से धक्का देकर भगा दिया। लड़की चुपचाप घर लौट आई। अगले दिन यानी आज शनिवार को वह प्रेमी के दुकान पर गई।

अपने साथ बोतल में पेट्रोल भी लेकर गई थी। प्रेमी के दुकान के सामने उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। यह लड़की बुरी तरह झुलस गई और अब मगध मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉली और सौरभ के बीच ढाई साल से प्रेम संबंध है।

दोनों के परिवार में भी शादी की बात हो चुकी थी। डॉली के हाथ में सौरभ के नाम और उसके फोटो का टैटू भी है। अपने इंस्टाग्राम पर किए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सौरभ को अपना पति बता रही है। इतना ही नहीं पिछले साल दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस के पास पहुंचा था।

जिसके बाद दोनों के परिजनों के बीच शादी को लेकर सहमति बनी थी। उस वक्त तय हुआ था कि लड़की 18 की हो जाएगी तो दोनों की शादी कर दी जाएगी। बीते दिन डॉली 18 साल की हो गई तो तय बातों के अनुसार वह शादी करने लड़के के घर चली गई। वहां सौरभ और डॉली में विवाद हो गया।

इस पूरे मामले को लेकर वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में युवती ने खुद को आग लगा ली है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जख्मी लड़की का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Web Title: Gaya Waiting turn 18 Girlfriend reached boyfriend's house marriage committed suicide by sprinkling petrol on refusal bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे