गयाः एसबीआई से 16 लाख लूटे, मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट, 7 दिन के अंदर करोड़ों की लूट, सीसीटीवी डीवीआर ले गए

By एस पी सिन्हा | Published: May 19, 2022 05:28 PM2022-05-19T17:28:27+5:302022-05-19T17:29:40+5:30

बिहार के गया जिले का मामला है. पांच की संख्या में आये लूटेरों ने बैंक के मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की और घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते के बाद स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची.

Gaya SBI robbed 16 lakhs took employees hostage manager loot crores 7 days, took CCTV DVR bihar patna crime case police | गयाः एसबीआई से 16 लाख लूटे, मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट, 7 दिन के अंदर करोड़ों की लूट, सीसीटीवी डीवीआर ले गए

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

Highlightsबिहार में दो दिन के दौरान यह बैंक लूट की दूसरी घटना है.छपरा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 6 लाख रुपए लूट लिए थे.घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है.

पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बैंक को निशाना बनाया है. गया जिले के गुरारू बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से हथियारों से लैस लुटेरों ने लगभग 16 लाख रुपये लूट कर आराम से चलते बने. लगभग सात दिन के कई बैंक से करोड़ों लूट लिए.

बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में आये लूटेरों ने बैंक के मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की और घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते के बाद स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची. बता दें कि बिहार में दो दिन के दौरान यह बैंक लूट की दूसरी घटना है.

इससे पहले अपराधियों ने बुधवार को छपरा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 6 लाख रुपए लूट लिए थे और रोहतास जिले में बंधन बैंक से दो लाख रुपये लूट लिये थे. घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे बैंक खुलने के कुछ देर बाद हथियारों से लैस कई युवक बैंक में घुस गये और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और बैंक में रखे करीब 16 लाख रुपये लूटे और बड़े ही आराम से भाग निकले. कुछ लोगों को पिस्तौल के बट से वार कर भयभीत कर दिया.

यही नही घटना को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए.  इधर, घटना को लेकर शाखा प्रबंधन जयंत कुमार ने बताया कि बैंक खोलने के थोडी ही देर बाद 4 से 5 की संख्या में लडके जो बाहर खडे थे, वो अंदर आ गये और हथियार दिखाकर मुझसे चाभी मांगने लगा. वो मेरे पास आया और चाभी की मांग की.

हमने कहा कि चाभी स्टाफ के पास है तो वो गुस्सा हुए. उन्होंने बताया कि बैंक के कैश चेस्ट की चाभी देने में आनाकानी करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगे. घटना की सूचना पर टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार पहुंचे हैं, पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है. वहीं, घटना के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर मामले की जांच करने के लिए खुद बैंक पहुंची.

उन्होंने बताया कि 8 की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अब तक की जांच में 15 लाख 59810 की लूट हुई है. इस लूट कांड के बाद एसआईटी गठित कर दिया गया है. गुरारू को जोडने वाले जितने भी मार्ग हैं उन सभी मार्गों की नाकेबंदी कर वहां जांच अभियान शुरू कर दी गई है. साथ ही टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को भी लगाया गया है. लूट कांड के बाद जिले के सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. वहां भी अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारी जांच में जुटे हैं.

Web Title: Gaya SBI robbed 16 lakhs took employees hostage manager loot crores 7 days, took CCTV DVR bihar patna crime case police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे