Gaya Police: पति गुड्डू कुमार की हत्या?, पत्नी नेहा कुमारी ने फुफेरे भाई हरिओम के साथ मिलकर काम तमाम किया, अनुकंपा पर नौकरी मिलने के बाद की दूसरी शादी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2024 17:11 IST2024-10-24T17:11:02+5:302024-10-24T17:11:50+5:30

Gaya Police: बेटे की मौत के बाद पिता ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए निमसर गांव में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

Gaya Police Murder husband Guddu Kumar Wife Neha Kumari completed work cousin Hariom second marriage getting job on compassion bihar police | Gaya Police: पति गुड्डू कुमार की हत्या?, पत्नी नेहा कुमारी ने फुफेरे भाई हरिओम के साथ मिलकर काम तमाम किया, अनुकंपा पर नौकरी मिलने के बाद की दूसरी शादी

सांकेतिक फोटो

Highlightsतैनात गुड्डू कुमार की हत्या मदारपुर के पास गोली मारकर कर दी गई थी।पुलिस ने भी शुरुआत में जमीन विवाद में हत्या की आशंका को लेकर जांच शुरू की। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई राज खुल गया और महिला का भांडा फूट गया।

Gaya Police:बिहार में गया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने पति की सरकारी नौकरी को हथियाने के लिए न सिर्फ उसकी हत्या करा दी बल्कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने के बाद दूसरी शादी भी रचा ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सिपाही की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही रची थी। छह साल पहले बीएमपी के सिपाही की हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छह साल पहले बीएमपी, बोधगया में सिपाही पद पर तैनात गुड्डू कुमार की हत्या मदारपुर के पास गोली मारकर कर दी गई थी। बेटे की मौत के बाद पिता ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए निमसर गांव में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने भी शुरुआत में जमीन विवाद में हत्या की आशंका को लेकर जांच शुरू की। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई राज खुल गया और महिला का भांडा फूट गया। हालांकि हत्या में उपयोग किए गए हथियार को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है। बिहार सरकार के नियम के मुताबिक बीएमपी में तैनात सिपाही गुड्डू की हत्या के बाद तमाम प्रक्रिया को पूरा करते हुए पत्नी नेहा कुमारी को अनुकंपा के आधार पर बीएमपी में नौकरी मिल गई। नौकरी मिलने के बाद महिला ने दूसरी शादी भी कर ली।

इस संबंध में अलीपुर थानाध्यक्ष सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि नेहा ने अपने पति गुड्डू को सिर्फ इसलिए मरवा दिया ताकि वह अपने तरीके से जी सके। उन्होंने बताया कि पहले महिला से बीएमपी में पूछताछ के बाद नेहा को गिरफ्तारी कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी महिला नेहा कुमारी के कॉल डिटेल से उसके फुफेरा भाई हरिओम का नाम सामने आया है।

हरिओम तक पुलिस पहुंच पाती उससे पहले उसने आत्महत्या कर ली। कॉल डिटेल और लोकेशन से पुलिस ने अमित गौरव को गिरफ्तार किया है। जबकि अपराध में शामिल जीतू ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने जब जीतू से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला पूरी तरह से साफ हो गया।

जीतू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नेहा का अपने पति गुड्डू के साथ संबंध अच्छा नहीं था बल्कि अपने फुफेरे भाई हरिओम के साथ अवैध संबंध था। जिसके बाद नेहा ने हरिओम के साथ मिलकर गुड्डू की हत्या की साजिश रची थी। 20 जून 2018 को जब गुड्डू बाइक से घर से निकला तो प्लान के अनुसार रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

Web Title: Gaya Police Murder husband Guddu Kumar Wife Neha Kumari completed work cousin Hariom second marriage getting job on compassion bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे