गौरी लंकेश की हत्या मामले में खुलासा, यूपी से खरीदे गए कारतूस से हुआ था मर्डर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 6, 2018 09:46 IST2018-03-06T09:38:01+5:302018-03-06T09:46:06+5:30

Gauri Lankesh Murder Case Update:वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। खबर के अनुसार हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी शूटर ने खुलासा किया है कि उसने हत्या में इस्तेमाल की गए कारतूस यूपी से मंगाए थे।

gauri lankesh murdered with bullets from uttar pradesh | गौरी लंकेश की हत्या मामले में खुलासा, यूपी से खरीदे गए कारतूस से हुआ था मर्डर

गौरी लंकेश की हत्या मामले में खुलासा, यूपी से खरीदे गए कारतूस से हुआ था मर्डर

नई दिल्ली (6 मार्च): वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। खबर के अनुसार हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी शूटर ने खुलासा किया है कि उसने हत्या में इस्तेमाल की गए कारतूस यूपी से मंगाए थे।

कर्नाटक के मंड्या जिले के मददुरे के रहने वाले आरोपी नवीन कुमार उर्फ होट्टे मंजा ने इस बात का खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस को इस बारे में बताया है कि पूरे प्रकरण के लिए उसने यूपी से कारतूस मंगाए गए थे और हर एक कारतूस के लिए उसने एक हजार रुपये चुकाए थे। खबरों की मानें तो आरोपी से  एसआईटी हिरासत में पूछताछ हो रही है। 

वहीं, कहा ये भी जा रहा है उसने हत्या की साजिश को लेकर भी खुलासा किया है। जिसके बाद अब पूरी वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है। आरोपी को घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान में आए नवीन को बस स्टैंड से 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। बीते साल हुए इस हत्या की जांच एसआईटी कर रही है जिसमें ये अब तक की बड़ी सफलता की जा सकती  है।

 इसके जरिए पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच सकती है। वहीं, हाल ही में पुलिस के द्वारा की जा रही जांच में ये साफ हुआ था कि बीते  साल 5 सितंबर को गौरी लंकेश की हत्या हुई थी, उस दिन बाइक सवार संदिग्धों ने गौरी के घर के चक्कर लगाए थे और मौका देखकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

Web Title: gauri lankesh murdered with bullets from uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे