मैट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से महिलाओं को ठगने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 26, 2020 07:05 PM2020-07-26T19:05:41+5:302020-07-26T19:05:41+5:30

महिला ने आरोप लगाया कि चावला ने दावा कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम में उसकी चद्दर की फैक्ट्री है और वह टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों को लक्जरी गाड़ियां किराये पर उपलब्ध कराने का भी काम करता है। पुलिस के अनुसार वह ई-मेल, कॉल और व्हाट्सअप के माध्यम से महिला से संवाद करने लगा।

Fraudulent women arrested through matrimonial sites | मैट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से महिलाओं को ठगने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी अंचित चावला ने अपने आप को व्यापारी बताकर महिलाओं को लाखों रूपये का चूना लगाया।

Highlightsमैट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से शादी का झांसा देकर कई महिलाओं को ठगने वाले 34 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह ठग विशेष रूप से विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था।

नयी दिल्ली: मैट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से मुलाकात करने के बाद शादी का झांसा देकर कई महिलाओं को ठगने वाले 34 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह ठग विशेष रूप से विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी अंचित चावला ने अपने आप को व्यापारी बताकर महिलाओं को लाखों रूपये का चूना लगाया।

वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए बार बार अपना नाम एवं ठिकाना बदल लेता था। यह मामला तब सामने आया कि जब एक महिला ने अशोक विहार थाने में शिकायत दर्ज करायी कि मुदित चावला नामक एक व्यक्ति ने एक लोकप्रिय मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से दिसंबर, 2018 में उसके संपर्क में आने के बाद उसे ठगा। महिला ने आरोप लगाया कि चावला ने दावा कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम में उसकी चद्दर की फैक्ट्री है और वह टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों को लक्जरी गाड़ियां किराये पर उपलब्ध कराने का भी काम करता है। पुलिस के अनुसार वह ई-मेल, कॉल और व्हाट्सअप के माध्यम से महिला से संवाद करने लगा।

उसने उससे छोटी रकम उधार मांगी और उसका विश्वास जीतने के लिए समय से वो रकम लौटा भी दी। पुलिस के मुताबिक उसने बाद में अपने कारोबारी घाटे से उबरने का हवाला देकर उसे बैंकों से निजी ऋण लेने के लिए राजी किया। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने महिला को शादी के बहाने से दिसंबर, 2019 तक 17 लाख रूपये का चूना लगा दिया। पुलिस के मुताबिक जब महिला ने शादी करने के लिये दबाव डाला तो आरोपी ने उसकी अनदेखी करनी शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) विजयंत आर्या ने बताया कि शिकायतकर्ता की सूचना के आाधार पर मैट्रिमोनियल साइट से जरूरी सूचनाएं और विवरण इकट्ठा किया गया जिससे पता चला कि आरेापी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अलग- अलग नामों से कई प्रोफाइलों का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी के माध्यम से हमारी टीम को शुक्रवार को उसके ठिकाने का पता लगाया जो गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन में था।’’

अधिकारी ने बताया कि जांच से सामने आया कि वह पहले ऐसे ही चार मामलों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार चावला ने उससे पहले अपने आप को प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सुरक्षा बल का मुख्य सुरक्षा अधिकारी बताकर एक डॉक्टर को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 15 लाख रूपये ऐंठ लिये थे। पुलिस के मुताबिक एक ऐसे ही मामले में उसने अपने आप को एक नेता का निजी सुरक्षा अधिकारी बताकर कई जौहरियों को ठगा था। भाषा राजकुमार प्रशांत प्रशांत

Web Title: Fraudulent women arrested through matrimonial sites

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे