गुजरात में जल संयत्र की सफाई, चार व्यक्तियों की मौत, मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 19, 2019 04:48 PM2019-05-19T16:48:24+5:302019-05-19T16:48:24+5:30

पीड़ित की पहचान सर्वजीत (25), सुनील (25), राजीव चौहान (38) और लालसिंह मारवाडी (26) के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।

Four Sanitation Workers Suffocate to Death in Gujarat | गुजरात में जल संयत्र की सफाई, चार व्यक्तियों की मौत, मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।

Highlightsपुलिस जांच कर रही है कि निजी ठेकेदार ने तो लापरवाही नहीं की और क्या सफाई कर्मचारियों को सफाई से पूर्व सुरक्षा उपकरण मुहैया कराये गये थे? ओधव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद तीन कर्मचारी उसकी मदद के लिए नीचे उतरे लेकिन विषाक्त गैस के संपर्क में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक जल पंपिंग स्टेशन की सफाई के दौरान विषाक्त गैस के संपर्क में आने के कारण चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओधव इलाके में शनिवार देर रात हादसा उस समय हुआ जब एक कर्मचारी सरकारी अंबिकानगर पंपिंग स्टेशन के कुएं में जा गिरा और विषाक्त गैस के कारण बेहोश हो गया।

ओधव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद तीन कर्मचारी उसकी मदद के लिए नीचे उतरे लेकिन वे भी विषाक्त गैस के संपर्क में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान सर्वजीत (25), सुनील (25), राजीव चौहान (38) और लालसिंह मारवाडी (26) के रूप में की गई है।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि निजी ठेकेदार ने तो लापरवाही नहीं की और क्या सफाई कर्मचारियों को सफाई से पूर्व सुरक्षा उपकरण मुहैया कराये गये थे? 

Web Title: Four Sanitation Workers Suffocate to Death in Gujarat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे