दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में फिर हुई फायरिंग, सिक्युरिटी चेक के दौरान वकील और सुरक्षकर्मी के आपस में भिड़ने से मौके पर चली गोली, जांच शुरू

By आजाद खान | Published: April 22, 2022 02:05 PM2022-04-22T14:05:01+5:302022-04-22T14:07:47+5:30

बताया जा रहा है कि वकील और सुरक्षाकर्मी के बीच का विवाद ज्यादा बढ़ गया था जिसके कारण यहां पर गोली चली है।

Firing delhi Rohini court due to clash between lawyer nagaland police security personnel during gate no 5 security check investigation on | दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में फिर हुई फायरिंग, सिक्युरिटी चेक के दौरान वकील और सुरक्षकर्मी के आपस में भिड़ने से मौके पर चली गोली, जांच शुरू

दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में फिर हुई फायरिंग, सिक्युरिटी चेक के दौरान वकील और सुरक्षकर्मी के आपस में भिड़ने से मौके पर चली गोली, जांच शुरू

Highlightsदिल्ली के रोहिणी कोर्ट फायरिंग की घटना सामने आई है।यहां पर पहले भी गोलीबारी और बम ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो चुकी है। मामले की जांच में पुलिस लगी है।

दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फिर फायरिंग की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सिक्युरिटी चेक के दौरान कुछ वकीलों का कोर्ट में तैनात नागालैंड पुलिस के सुरक्षाकर्मी के साथ झगड़ा हो गया था जिसके कारण सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि रोहिणी कोर्ट में इस तरीके की घटना घटी है। इससे पहले भी यहां शूटआउट और बम ब्लास्ट जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं मामले की जांच में पुलिस लग गई है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली किन हालात में और कैसे चली है। 

क्या है पूरा मामला

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना गेट नंबर पांच की है जहां सिक्युरिटी चेक के दौरान कुछ वकीलों की वहां पर तैनात नागालैंड पुलिस के सुरक्षाकर्मी से झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा बाद में धक्का-मुक्की में बदल गया और इस बीच सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई थी। बताया जा रहा है कि रोहिणी कोर्ट के निषेध गेट से एक शख्स के जबरदस्ती अंदर घुसने से यह विवाद शुरू हुआ था। शख्स को कोर्ट के अंदर नहीं घुसने के कारण झगड़ा ज्यादा बिगड़ गया और ऐसे में गोली चल गई। 

कोई हताहत नहीं हुआ-दिल्ली पुलिस

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में यह पता चल रहा है कि इस घटना में सुरक्षाकर्मी द्वारा फायरिंग हुई है। गौरतलब है कि बीते साल सितंबर में भी रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो लोगों ने जितेंद्र मान उर्फ गोगी (गोगी गैंग का सरगना) की जान ले ली थी। मामले की जांच में पुलिस लग गई है। 

Web Title: Firing delhi Rohini court due to clash between lawyer nagaland police security personnel during gate no 5 security check investigation on

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे