मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता सनल शशिधरन को कोच्चि में किया गया गिरफ्तार, हिरासत के दौरान फेसबुक लाइव में कही ये बात
By अनिल शर्मा | Updated: May 6, 2022 15:43 IST2022-05-06T15:17:58+5:302022-05-06T15:43:00+5:30
इस हफ्ते की शुरुआत में, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें लिखा था, वेरी सीरियस: एक्ट्रेस की जान खतरे में है।

मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता सनल शशिधरन को कोच्चि में किया गया गिरफ्तार, हिरासत के दौरान फेसबुक लाइव में कही ये बात
कोच्चिः अभिनेत्री मंजू वारियर की शिकायत के बाद कोच्ची पुलिस ने लोकप्रिय मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन को गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री मंजू वारियर ने पुलिस में शिकायत की थी शशिधरन उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी प्रतिष्ठा को खराब कर रहे हैं। शशिधरन सेक्सी दुर्गा और चोल जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
अभिनेत्री मंजू वारियर ने बुधवार को पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने तिरुवनंतपुरम ग्रामीण से शशिधरन को हिरासत में लिया और उन्हें वहां से कोच्चि ले जाया गया। अपनी शिकायत में, वारियर ने कहा कि उनकी 2020 की फिल्म 'कयाट्टम' के निर्देशक शशिधरन अक्सर संदेश भेजकर और सोशल मीडिया पर उनका अपमान करने का प्रयास करके उन्हें परेशान कर रहे हैं।
हाल ही में, पुलिस ने 2017 में एक अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में मंजू का बयान दर्ज किया है जिसमें उनके पूर्व पति और लोकप्रिय अभिनेता दिलीप एक आरोपी हैं। हिरासत में लिए जाने से कुछ मिनट पहले निर्देशक ने फेसबुक लाइव में दावा किया था कि उनकी जान को खतरा है। और कुछ लोग उन्हें जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, उनके विरोध को दरकिनार करते हुए पुलिसकर्मियों की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कोच्चि ले गए।
फिल्ममेकर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि एलमक्कारा पुलिस ने की है। हालांकि शशिधरन के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में विवरण नहीं दिया। बता दें कि सनल और मंजू ने कई फिल्में साथ में की हैं। उनकी अभी रिलीज होने वाली फिल्म कायट्टम में भी साथ काम किया था। इसका 2020 में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। पिछले कुछ दिनों में सनल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए कि मंजू की जान खतरे में है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें लिखा था, "वेरी सीरियस: एक्ट्रेस की जान खतरे में है। मुझे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए चार दिन हो चुके हैं कि मशहूर मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर की जान खतरे में है और वह निहित स्वार्थों वाले कुछ लोगों की हिरासत में है।
उन्होंने उसके प्रबंधकों- बिनीश चंद्रन और बीनू नायर के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए। दूसरे दिन, फिल्म निर्माता ने अपने एफबी पेज पर एक पत्र की प्रति भी साझा की थी जिसे मंजू वारियर मामले में हाल ही में एक ट्रांसजेंडर की मौत उन्होंने भारत के राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को केरल में विभिन्न घटनाओं का हवाला देते हुए कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए भेजा था। ।