कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- एक लाख रुपए कर्ज लिया था लेकिन...

By भाषा | Published: October 15, 2019 01:30 PM2019-10-15T13:30:18+5:302019-10-15T13:30:18+5:30

महाराष्ट्र के लातूर जिले में भी कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 65 वर्षीय सूर्यभान उर्फ बाबूराव जाधव ने लातूर के हिप्पलगांव में एक पेड़ से लटककर फांसी लगाई थी।

Farmers Suicide in Maharashtra nagpur due to loan | कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- एक लाख रुपए कर्ज लिया था लेकिन...

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- एक लाख रुपए कर्ज लिया था लेकिन...

Highlightsकिसान ने यह कदम तब उठाया, जब उसकी पत्नी और बच्चे खेत में थे। पुलिस ने बताया कि मौके से एक खत मिला है, जिसमें रानाडे ने पिछले साल ‘पिंक बॉलवर्म’ (कीट) के कारण अपनी कपास की फसल नष्ट होने की बात कही है।

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कमलेश्वर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को बताया कि महादेव रघुनाथ रानाडे (48) अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। धापेवाड़ा खुर्द गांव स्थित अपने घर पर उन्होंने सोमवार की शाम फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि जब रानाडे ने यह कदम उठाया तब उनकी पत्नी और बेटा खेत में थे।

अधिकारी ने बताया कि मौके से एक खत मिला है, जिसमें रानाडे ने पिछले साल ‘पिंक बॉलवर्म’ (कीट) के कारण अपनी कपास की फसल नष्ट होने की बात कही है। अधिकारी ने रानाडे के लिख पत्र के हवाले से कहा, ‘‘ कपास की खेती के लिए किसान ने अपने दोस्तों और अन्य किसानों से करीब एक लाख रुपए लिए थे। लेकिन वह रुपये लौटा नहीं पा रहा था, इसलिए उसने यह कदम उठाया।’’ उन्होंने बताया कि गांव में रानाडे का चार एकड़ का खेत है।

महाराष्ट्र के लातूर में भी एक किसान ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के लातूर जिले में भी कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 65 वर्षीय सूर्यभान उर्फ बाबूराव जाधव ने लातूर के हिप्पलगांव में एक पेड़ से लटककर फांसी लगाई थी। जाधव ने जिले के एक बैंक से और कुछ लोगों से कर्ज लिए थे लेकिन वह कर्ज चुकाने में असमर्थ थे और इस वजह से परेशान चल रहे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जाधव का आत्महत्या करने से एक दिन पहले अपने दामाद से भी झगड़ा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि इस भयानक कदम उठाने के पीछे की वास्तविक वजह जानने की कोशिश की जा रही है। 

Web Title: Farmers Suicide in Maharashtra nagpur due to loan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे