नाली को लेकर दो पक्षों में झड़प, 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2021 13:32 IST2021-12-29T13:31:19+5:302021-12-29T13:32:29+5:30

तिगांव पुलिस थाना में तहरीर दी है कि उसके चचेरे भाई पंकज और चाचा राजबीर अपने घर के पानी की निकासी के लिए नाली में पाइप डाल रहे थे जिसका पवन व उसके परिवार ने विरोध किया।

Faridabad murder 25-yearold youth knife Clashes drain police registered murder case against six accused | नाली को लेकर दो पक्षों में झड़प, 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

चाकू से उसपर हमला किया जिसकी बाद में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

Highlightsपंकज और उसका पिता राजबीर तिगांव थाने में गए थे। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिरजों को सौंप दिया गया है। एक आरोपी लालाराम को गिरफ्तार किया गया है।

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले के तिगांव में नाली को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प के बाद 25 वर्षीय पंकज नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार तिगांव के रहने वाले सोनू ने तिगांव पुलिस थाना में तहरीर दी है कि उसके चचेरे भाई पंकज और चाचा राजबीर अपने घर के पानी की निकासी के लिए नाली में पाइप डाल रहे थे जिसका पवन व उसके परिवार ने विरोध किया।

तहरीर के मुताबिक इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में दोपहर बाद करीब ढाई बजे झगड़ा हो गया, झगड़े की शिकायत करने पंकज और उसका पिता राजबीर तिगांव थाने में गए थे और लौटने पर पवन आदि ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

शिकायत के मुताबिक शाम के 4.30 बजे जब पंकज मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था तभी रास्ते में पवन, राहुल, नरेश, शिमला, धर्मी उर्फ धर्मवीर व लालाराम ने घेर लिया और चाकू से उसपर हमला किया जिसकी बाद में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिरजों को सौंप दिया गया है। एक आरोपी लालाराम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

फरीदाबाद : ट्यूबवेल कनेक्शन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या

फरीदाबाद जिले के पाखल गांव में मंगलवार को ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में चार चचेरे भाइयों ने अपने ही ताऊ के बेटे की फरसे से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मृतक के पिता कृष्ण कुमार की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है जिनमें हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत उपनिरीक्षक भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि घटना धौज पुलिस थाना के अंतर्गत पाखल गांव की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक पीड़ित राकेश कुमार (37) की हत्या उसके चचेरे भाइयों ने तब हत्य की जब वह अपने बच्चों को स्कूल बस से लाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान ललित, भाविंदर और सोनू के तौर पर की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: Faridabad murder 25-yearold youth knife Clashes drain police registered murder case against six accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे