फर्जी MSEDCL की वेबसाइट बनाकर आरोपी ऐसे लोगों से ठगता था हजारों रुपए, पुलिस ने किया 15 दिन में अपराधी का पर्दाफाश

By आजाद खान | Published: February 6, 2022 02:53 PM2022-02-06T14:53:28+5:302022-02-06T14:57:30+5:30

मुंबई साइबर सेल के डीसीपी ने बताया कि आरोपी बिजली भुगतान के नाम पर फर्जी बिल भेज कर ठगी करता था।

fake MSEDCL website accused used online cheat people thousand rupees police exposed criminal 15 days | फर्जी MSEDCL की वेबसाइट बनाकर आरोपी ऐसे लोगों से ठगता था हजारों रुपए, पुलिस ने किया 15 दिन में अपराधी का पर्दाफाश

फर्जी MSEDCL की वेबसाइट बनाकर आरोपी ऐसे लोगों से ठगता था हजारों रुपए, पुलिस ने किया 15 दिन में अपराधी का पर्दाफाश

Highlightsफेक MSEDCL का वेबसाइट बनाकर फर्जी तरीके से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है।इस आरोप में झारखंड के दुमका जिले से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मुताबिक, अरोपी अब तक 65,648 रुपए की ठगी कर चुका है।

दुमका: फर्जी महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) का वेबसाइट बनाने और इसके जरिए लोगों से पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस  का कहना है कि आरोपी फर्जी MSEDCL के वेबसाइट जरिए आम लोगों को निशाना बनाता था और बिल भुगतान के नाम पर उन से मोटी रकम वसूलता था। मामले में पुलिस हरकत में तब आई जब उसे महाराष्ट्र के कई जिलों से फर्जीवाड़े होने की शिकायतें आने लगी थी। इस अपराध में एक और शख्स के शामिल होने की भी बात सामने आई है जो फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

द टाइम्स ऑफ इण्डिया के एक खबर के मुताबिक, आरोपी चरकू मंडल झारखंड के दुमका जिले के दुर्बे गांव का रहने वाला है। पुलिस को महाराष्ट्र के पुणे और नागपुर से कई शिकायतें आ रही थी जहां पर आरोपी बिजली बिल के भुगतान के नाम पर उपभोगताओं को कॉल कर उन से पेमेंट करवा लेता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) की फर्जी वेबसाइट बनाकर उन्हें फेक लिंक भेजता था और फिर उस लिंक के जरिए से ऑनलाइन पेमेंट करवाता था। इस तरीके से आरोपी ने कई उपभोगताओं को अपना शिकार बनाया था। 

अब तक 65,648 रुपए की ठगी की

मुंबई साइबर सेल के डीसीपी रश्मि करंदीकर के अनुसार, आरोपी ने यह फर्जी वेबसाइट को 17 जनवरी को बनाई थी और करीब 15 दिन में उसने 65,648 रुपए की ठगी की है। इस वेबसाइट को बनाने में उसने एक और शख्स की मदद ली थी जो इसके लिए एक फेक MSEDCL के वेबसाइट डिजाइन किया था, वह अब फरार है। साइबर सेल के मुताबिक, मुंबई में साइबर क्राइम की घटनाएं  जहां साल 2020 में 2435 थी वहीं 2021 में ये वारदात बढ़कर 2883 हो गई है। 

Web Title: fake MSEDCL website accused used online cheat people thousand rupees police exposed criminal 15 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे