इटावाः पत्नी रेखा, 2 बेटियों भव्या, काव्या और बेटे अभीष्ट को जहर देकर मारा?, फोटो मोबाइल फोन के स्टेटस पर अपलोड किया, आभूषण व्यापारी मुकेश वर्मा ने ट्रेन के आगे कूदकर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2024 02:26 PM2024-11-12T14:26:24+5:302024-11-12T14:27:01+5:30

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार देर रात बताया कि शहर क्षेत्र के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में चार मंजिला एक मकान में चार भाई अपने अपने परिवार के साथ एक-एक मंजिल पर रह रहे थे।

Etawah Wife Rekha two daughters Bhavya, Kavya son Abhisht poisoned death After clean up family jeweler Mukesh Verma attempt suicide jumping train up police | इटावाः पत्नी रेखा, 2 बेटियों भव्या, काव्या और बेटे अभीष्ट को जहर देकर मारा?, फोटो मोबाइल फोन के स्टेटस पर अपलोड किया, आभूषण व्यापारी मुकेश वर्मा ने ट्रेन के आगे कूदकर...

सांकेतिक फोटो

Highlightsशव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। फोटो अपने मोबाइल फोन के स्टेटस पर अपलोड किए।भाइयों ने कमरों की जांच की तो वहां शव देख कर हड़कंप मच गया।

इटावाः इटावा जिले में एक आभूषण व्यापारी ने सोमवार को अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर कथित तौर पर मार डाला और फिर इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार देर रात बताया कि शहर क्षेत्र के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में चार मंजिला एक मकान में चार भाई अपने अपने परिवार के साथ एक-एक मंजिल पर रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनमें से आभूषण व्यापारी मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा (40), उनकी दो बेटियों भव्या (22), काव्या (17) और बेटे अभीष्ट (12) के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। उन्होंने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब सोमवार की शाम मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और बच्चों के शवों के फोटो अपने मोबाइल फोन के स्टेटस पर अपलोड किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, स्टेटस देखने के बाद मकान में रह रहे भाइयों ने कमरों की जांच की तो वहां शव देख कर हड़कंप मच गया। मुकेश वर्मा घर पर नहीं था, वह आत्महत्या करने के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर था। कुमार ने बताया कि मुकेश वर्मा को मरुधर एक्सप्रेस के आगे कूदता देख लोगों ने शोर मचाया।

ट्रेन रुकने के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उसे ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच से निकाला। मुकेश वर्मा को मामूली चोटें आई हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Web Title: Etawah Wife Rekha two daughters Bhavya, Kavya son Abhisht poisoned death After clean up family jeweler Mukesh Verma attempt suicide jumping train up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे