मेरठ में बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, जाँच में जुटी पुलिस

By भाषा | Published: April 29, 2020 03:51 PM2020-04-29T15:51:21+5:302020-04-29T15:51:21+5:30

मेरठ: बिजली सुपरवाइजर की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बाइक सवार दोनों हमलावर फरार हो गए। आज सुबह भी वह युवती के साथ स्कूटी पर जा रहा था कि तभी एफआईटी के रास्ते पर पीछे से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और ओवरटेक करते हुए उनकी स्कूटी रुकवाई।

Electricity worker shot dead in Meerut, accused absconding, police investigating | मेरठ में बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, जाँच में जुटी पुलिस

हमलावर ने रजत को गोली मार दी जिससे विद्युतकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

Highlightsबिजली सुपरवाइजर की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बाइक सवार दोनों हमलावर फरार हो गए।

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बिजली सुपरवाइजर की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बाइक सवार दोनों हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना गंगानगर के पुलिस निरीक्षक बृजेश शर्मा ने बताया कि रजपुरा गांव निवासी रजत सिवाच (27) मंगल पांडे नगर स्थित बिजलीघर में संविदा कर्मचारी था।

गंगानगर निवासी एक युवती भी इसी बिजलीघर में काम करती है। कई बार रजत युवती के साथ स्कूटी से आता-जाता था। आज सुबह भी वह युवती के साथ स्कूटी पर जा रहा था कि तभी एफआईटी के रास्ते पर पीछे से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और ओवरटेक करते हुए उनकी स्कूटी रुकवाई। इस दौरान एक हमलावर ने रजत को गोली मार दी जिससे विद्युतकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक रजपुरा के ग्राम प्रधान विपिन का चचेरा भाई था। ऐसे में पुलिस घटना के पीछे प्रधान चुनाव से संबंधित रंजिश की संभावना से इनकार नहीं कर रही है। दूसरी तरफ, प्रेम प्रसंग से भी मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। एएसपी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि कई बिंदुओं से घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही सारी चीजों का खुलासा कर दिया जाएगा। गंगानगर से दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या 

बता दें कि बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक कर्मचारी की छपार क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी। क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया था कि बारला गांव के विद्युत संयंत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित सिकंदरपुर में अपने घर लौट रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सिंह ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

Web Title: Electricity worker shot dead in Meerut, accused absconding, police investigating

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे