पूर्वी चंपारणः नींबू तोड़े जाने पर विवाद, सास-ननद मिलकर गला दबाकर बहू को मार डाला, घटना के बाद फरार, ऐसे हुआ खुलासा

By एस पी सिन्हा | Published: April 28, 2022 03:59 PM2022-04-28T15:59:17+5:302022-04-28T16:00:18+5:30

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना अंतर्गत चैनपुर गांव का मामला है. आरोपित सास और दोनों ननद घटना के बाद फरार हो गई. हत्‍याकांड को लेकर स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है.

East Champaran pluck lemons mother-in-law and sister-in-law killed bahu strangling absconding incident bihar patna police | पूर्वी चंपारणः नींबू तोड़े जाने पर विवाद, सास-ननद मिलकर गला दबाकर बहू को मार डाला, घटना के बाद फरार, ऐसे हुआ खुलासा

काजल के साथ उसकी सास और दो ननदों से विवाद शुरू हो गया, बात इतनी बढ़ी की मारपीट होने लगी.

Highlightsस्थानीय लोग इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं. पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. काजल देवी नींबू का पौधा लगाई थी. उसकी गोतनी रोज नींबू तोड़ लेती थी.

पटनाः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के विवाद में एक दुल्‍हन काजल देवी की हत्‍या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के चाचा ने सास, ननद और गोतनी पर मारपीट करने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

 

आरोपित सास और दोनों ननद घटना के बाद फरार हो गई. हत्‍याकांड को लेकर स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है. हालांकि स्थानीय लोग इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल देवी नींबू का पौधा लगाई थी. उसकी गोतनी रोज नींबू तोड़ लेती थी. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. काजल का पति सात भाई है. जिसमें छह भाई तमिलनाडु के एक राइस मिल में मजदूरी करते हैं. आज भी इसे लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी काजल ने अपने पति को फोन पर दी थी.

इसके बाद काजल के साथ उसकी सास और दो ननदों से विवाद शुरू हो गया, बात इतनी बढ़ी की मारपीट होने लगी. इसी दौरान उसकी कथित रूप से गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतका की पहचान 25 वर्षीय काजल देवी के रूप में हुई है, जो सुनील बैठा की पत्नी थी.

काजल के दो बच्चे हैं. मृतका के चाचा गौरीशंकर बैठा ने बताया कि उनकी भतीजी की हत्या उनकी सास तिरुपति देवी, ननद रिभा और निभा देवी एवं गोतनी तेतर देवी ने मिलकर की है. नींबू को लेकर मारपीट की गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद ससुरालवाले घर से फरार हैं.

वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है. छौड़ादानो के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अनुसार मृतक महिला काजल देवी (28 साल) चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी थी. उसके पति और ससुर राज्‍य के बाहर काम करते हैं. घटना के वक्‍त दोनों घर से बाहर थे. आरोपित सास और दोनों ननद फरार हो गई हैं. उन्होंने बताया कि मृतका के सिर पर चोट एवं गले में रस्सी के निशान पाए गए हैं. 

 

Web Title: East Champaran pluck lemons mother-in-law and sister-in-law killed bahu strangling absconding incident bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे