ईंट-भट्टे की चिमनी भरभरा कर गिरी, 9 लोगों की मौत और 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी, पीएम मोदी ने दुख जताया, मुआवजे का ऐलान किया

By एस पी सिन्हा | Published: December 24, 2022 04:02 PM2022-12-24T16:02:54+5:302022-12-24T16:04:33+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक ईंट-भट्ठे में विस्फोट में लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।

East Champaran Brick-kiln chimney collapses, 9 people killed and 15 seriously injured, PM narendra Modi expressed grief, announced compensation | ईंट-भट्टे की चिमनी भरभरा कर गिरी, 9 लोगों की मौत और 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी, पीएम मोदी ने दुख जताया, मुआवजे का ऐलान किया

घटना के वक्त करीब 60 लोग मौके पर मौजूद थे।

Highlightsमृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।घायलों को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे।

पटनाः बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा थाना इलाके में शुक्रवार शाम ईंट भट्टे में हुये भीषण चिमनी ब्लास्ट की घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मरने वाले और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घटना के वक्त करीब 60 लोग मौके पर मौजूद थे।

घायलों को रक्सौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार भी इस हादसे पर दुख जता चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों में भट्ठे के मालिक मो. ईरशाद भी हैं। तीन इलाहाबाद के बताए जा रहे हैं। एक की पहचान नहीं हो सकी है। इस भट्ठे पर मजदूरों को रखने का काम कानपुर के ठेकेदार जगदीश ने किया था। रामगढ़वा थाना क्षेत्र आमोदेई गांव निवासी मो. ईरशाद अपने साला पार्टनर नुरुल हक के साथ मिलकर करीब पांच वर्ष से ईंट भट्ठा चलाते थे।

बरसात के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे पहली बार ईंटों को पकाने के लिए कोयला डालने के बाद भट्ठे में आग लगाई गई। करीब दो घंटे बाद करीब 30 मीटर ऊंची चिमनी में ब्लास्ट हो गया। उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। उसका मलबा मौकै पर मौजूद मालिकों और श्रमिकों पर आ गिरा। जिसके नीचे ये सभी दब गए।

मोतिहारी के जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने बताया कि मौके पर राहत टीम तैनात है। अब तक 9 लोगों के शव को निकाला जा चुका है। अधिकारी जांच के बाद घटना का कारण और इससे हुये नुकसान को लेकर जल्द ही रिपोर्ट जारी करेगी। मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से अनुग्रह अनुदान की राशि सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

तत्काल बचाव और राहत कार्य जारी है। घटना की जांच भी करायी जाएगी। तेज आवाज के साथ चिमनी के गिरने से लोगों के भागने का भी समय नहीं मिला और काम कर रहे मजदूर दब गये। काम के दौरान चिमनी के दो पार्टनर मौके पर मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में ईंट भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को काफी दु:खद बताते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। साथ ही हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।

Web Title: East Champaran Brick-kiln chimney collapses, 9 people killed and 15 seriously injured, PM narendra Modi expressed grief, announced compensation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे