अफगानिस्तान से पेट में छिपाकर 10 करोड़ की ड्रग्स लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 दर्जन केले खिलाने के बाद निकले कैप्सूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2020 11:14 AM2020-01-13T11:14:11+5:302020-01-13T11:14:11+5:30

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यूसुफजई रहमतुल्ला, फैज मोहम्मद, नबीजादा हबीबुल्लाह, अहमदी अब्दुल वदूद, तुर्कमान अब्दुल हमीद, फजल अहमद, नूरजई कबीर, हयातुल्लाह और मसूद मोहम्मद के रूप में की गई है।

drugs hidden in the stomach from Afghanistan busted, capsules released after feeding 10 dozen bananas | अफगानिस्तान से पेट में छिपाकर 10 करोड़ की ड्रग्स लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 दर्जन केले खिलाने के बाद निकले कैप्सूल

अफगानिस्तान से पेट में छिपाकर 10 करोड़ की ड्रग्स लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 दर्जन केले खिलाने के बाद निकले कैप्सूल

Highlightsगिरोह के दो अन्य लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।एनसीबी के मुताबिक इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ कर नौ अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 1.6 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गयी। 

एनसीबी ने बताया कि आरोपियों ने हेरोइन की गोलियां छिपा रखी थी और उनमें से सात आरोपियों को 28 दिसंबर को काबुल से आने पर पकड़ा गया। गिरोह के दो अन्य लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। एनसीबी दिल्ली जोन के निदेशक के पी एस मल्होत्रा ने बताया कि कंधार के जरिए काबुल से आने वाले सात अफगानी नागरिक मादक द्रव्य की खेप पहुंचाने का काम करते थे जबकि दो लोग इसमें सहायता करते थे। 

बता दें कि एनसीबी को शक होने पर इन्हें तलाशी के लिए रोका गया। सामान से कुछ नहीं मिलने पर इनको स्कैनिंग और एक्स-रे के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में सबके पेट में ड्रग्स वाले कैपसूल दिखे। इन्हें निकलवाने के लिए एनसीबी ने करीब 10 दर्जन केले खिलाए। 

एनसीबी के मुताबिक इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। अभियान पिछले महीने शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यूसुफजई रहमतुल्ला, फैज मोहम्मद, नबीजादा हबीबुल्लाह, अहमदी अब्दुल वदूद, तुर्कमान अब्दुल हमीद, फजल अहमद, नूरजई कबीर, हयातुल्लाह और मसूद मोहम्मद के रूप में की गई है। ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी चिकित्सा और पर्यटन वीजा पर भारत आते थे। 

(समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट)

Web Title: drugs hidden in the stomach from Afghanistan busted, capsules released after feeding 10 dozen bananas

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे