राजौरी गार्डनः पत्नी मान्या की हत्या कर रात एक बजे बिना कमीज पहने घूम रहा था पति, हेड कांस्टेबल अजय ने पकड़ तो कबूला जुर्म, शव कार में ही छोड़ा, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2024 11:09 AM2024-09-02T11:09:51+5:302024-09-02T11:10:47+5:30

पूछताछ करने पर गौतम ने बताया कि अपनी पत्नी मान्या (20) की हत्या कर उसका शव कार में ही छोड़ दिया है।

delhi Rajouri Garden killing wife Manya husband roaming around without shirt 1 o'clock night head constable Ajay caught confessed crime left body car | राजौरी गार्डनः पत्नी मान्या की हत्या कर रात एक बजे बिना कमीज पहने घूम रहा था पति, हेड कांस्टेबल अजय ने पकड़ तो कबूला जुर्म, शव कार में ही छोड़ा, जानिए

सांकेतिक फोटो

Highlights मामले की पड़ताल की गई तथा पूछताछ जारी रखी गई।अपने-अपने परिवार के साथ ही रह रहे थे और कभी-कभार मिलते थे।गौतम ने मान्या पर चाकू से कई वार किए।

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका शव अपनी कार में ही छोड़ दिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गौतम के रूप में हुई है और जब वह भागने की कोशिश कर रहा था तभी इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, गौतम देर रात संदिग्ध हालात में बिना कमीज पहने घूम रहा था तभी रात एक बजकर 20 मिनट पर ख्याला पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अजय ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। पूछताछ करने पर गौतम ने बताया कि उसने अपनी पत्नी मान्या (20) की हत्या कर उसका शव कार में ही छोड़ दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मामले की पड़ताल की गई तथा पूछताछ जारी रखी गई जिसके बाद रघुबीर नगर निवासी गौतम ने पुलिस को बताया कि उसने मार्च में अपने परिवार की सहमति के बिना मान्या से शादी की थी। अधिकारी ने बताया कि शादी के बाद भी वे अपने-अपने परिवार के साथ ही रह रहे थे और कभी-कभार मिलते थे।

रविवार रात गौतम कार में राजौरी गार्डन इलाके के तितारपुर में मान्या से मिलने आया था। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘रात करीब 11 बजे मान्या ने जोर देकर कहा कि दोनों को एक साथ रहना चाहिए और इस बात को लेकर कार में ही दोनों के बीच बहस हो गई।’’ गौतम ने मान्या पर चाकू से कई वार किए।

अधिकारी ने बताया कि जब उसे आभास हुआ कि वह मर चुकी है तो उसने कार शिवाजी कॉलेज की लाल बत्ती के पास खड़ी कर दी और भागने की कोशिश कर रहा था, तभी हेड कांस्टेबल अजय ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि राजौरी गार्डन पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ने जो भी बात बताई है, उसकी पुष्टि की जा रही है।

Web Title: delhi Rajouri Garden killing wife Manya husband roaming around without shirt 1 o'clock night head constable Ajay caught confessed crime left body car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे