Jamia Violence: दिल्ली पुलिस ने कहा- जामिया और दिल्ली हिंसा मामले में फॉरेंसिक सबूतों के विश्लेषण के बाद हुईं गिरफ्तारियां

By भाषा | Published: April 20, 2020 04:59 PM2020-04-20T16:59:02+5:302020-04-20T17:04:52+5:30

पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और उत्तर पूर्व दिल्ली हिंसा के साजिशकर्ताओं, आरोपियों को कानून के दायरे में लाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध है।

Delhi Police said - Arrests after analysis of forensic evidence in Jamia violence and Delhi riot case | Jamia Violence: दिल्ली पुलिस ने कहा- जामिया और दिल्ली हिंसा मामले में फॉरेंसिक सबूतों के विश्लेषण के बाद हुईं गिरफ्तारियां

जामिया हिंसा मामले में यूनिवर्सिटी के दो छात्र को किया गया है गिरफ्तार

Highlightsजामिया मिल्लिया इस्लामिया के दो छात्रों मीरान हैदर और सफूरा जरगर को हिंसा भड़काने के लिए गिरफ्तार किया गया है।दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन दो छात्रों ने मिलकर जिस हिंसा को भड़काया उसमें 53 लोगों की जान गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।

नयी दिल्लीदिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा और उत्तर पूर्व दिल्ली हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच की गई और फॉरेंसिक सबूतों के विश्लेषण के बाद गिरफ्तारियां हुईं। अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, महेश भट्ट और रतना पाठक शाह सहित 20 से अधिक फिल्म जगत की हस्तियों ने रविवार को एक बयान जारी कर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे और उनको रिहा करने की मांग भी की थी।

मानवाधिकार समूह ‘हम भारत के लोग’ ने दिल्ली दंगा मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए जेएमआई के दो छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की थी और पुलिस पर आरोप लगाया था कि वे ‘‘कोविड-19 लॉकडाउन का इस्तेमाल सरकार की योजनाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों का मुंह बंद करने’’ के लिए कर रही है। वकीलों के एक सूमह ने भी लॉकडाउन के दौरान उत्तर पूर्व दिल्ली हिंसा के संबंधं में लोगों की गिरफ्तारी और उन्हें हिरासत में लिए जाने के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया,‘‘ जामिया और उत्तर पूर्व (दिल्ली) दंगा मामलों की जांच दिल्ली पुलिस ने ईमानदारी से और निष्पक्ष रूप से की।’’

उसने लिखा, ‘‘ सभी गिरफ्तारियां वैज्ञानिक और फोरेंसिक सबूतों के विश्लेषण के बाद की कई, जिसमें वीडियो फुटेज आदि शामिल हैं।’’ गौरतलब है कि पिछले साल दिसम्बर में जामिया मिल्लिया इस्लामिया से कुछ मीटर दूर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद पुलिस कथित तौर पर परिसर में दाखिल हुई थी।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और उत्तर पूर्व दिल्ली दंगों के साजिशकर्ताओं, आरोपियों को कानून के दायरे में लाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के दो छात्रों मीरान हैदर और सफूरा जरगर को फरवरी में उत्तर पूर्व दिल्ली में कथित तौर पर साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसमें 53 लोगों की जान गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। उसने कहा, ‘‘ यह (जांच) निहित तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से प्रभावित नहीं होगी।’’ 

Web Title: Delhi Police said - Arrests after analysis of forensic evidence in Jamia violence and Delhi riot case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे