दिल्ली पुलिस ने बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का किया भंडाफोड़, 2500 करोड़ की हेरोइन जब्त, चार आरोपी भी गिरफ्तार

By अभिषेक पारीक | Published: July 10, 2021 03:53 PM2021-07-10T15:53:48+5:302021-07-10T22:20:16+5:30

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी मिली है। साथ ही पुलिस ने 354 किलोग्राम अच्छी क्वालिटी की हेरोइन जब्त की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 2,500 करोड़ रुपये हैं।

Delhi police busted International racket, heroin worth 2500 crores seized, four arrested | दिल्ली पुलिस ने बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का किया भंडाफोड़, 2500 करोड़ की हेरोइन जब्त, चार आरोपी भी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 354 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2,500 करोड़ रुपये हैं। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन हरियाणा और एक दिल्ली में पकड़ा गया। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी मिली है। साथ ही पुलिस ने 354 किलोग्राम अच्छी क्वालिटी की हेरोइन जब्त की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 2,500 करोड़ रुपये हैं। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन हरियाणा और एक दिल्ली में पकड़ा गया। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़ी गई यह ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है। साथ ही इस मामले में बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भी खुलासा हुआ है। इस मामले की पुलिस नार्को टेररिज्म के एंगल से भी जांच करने में जुटी है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

कई महीनों से चल रहा था ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के नीरज ठाकुर ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह ऑपरेशन महीनों से चल रहा था। ड्रग्स अफगानिस्तान से लाई गई थी। जिसे कंटेनरों में छुपाकर समुद्र के रास्ते से मुंबई और फिर वहां से दिल्ली लाया गया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवपुरी के नजदीक एक फैक्ट्री में ड्रग्स को और बेहतर बनाया जाना था। जिसके बाद इसे पंजाब भेजा जाना था। 

पाकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में ड्रग्स को छुपाने के लिए एक मकान किराए पर लिया गया था। वहीं इस मामले में लिंक को ऑपरेट करने वाला शख्स अफगानिस्तान में है। उन्होंने कहा कि इस बात के सुराग मिले हैं कि ऑपरेशन के लिए पाकिस्तान से भी धन आ रहा होगा। 

कश्मीर का शख्स केमिकल मुहैया कराता था

गिरफ्तार लोगों में शामिल कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला एक शख्स ड्रग्स के लिए केमिकल मुहैया करवाता था। जिससे हेरोइन को प्रोसेस किया जाता था। वहीं गिरफ्त में आए दो अन्य लोगों का काम पंजाब में ड्रग्स को सप्लाई करना था।

125 करोड़ की हेरोइन बरामद की थी

इससे पहले मई में दिल्ली पुलिस ने 125 करोड़ की हेरोइन बरामद की थी। साथ ही अफगानिस्तान के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। 

Web Title: Delhi police busted International racket, heroin worth 2500 crores seized, four arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे