महिला की प्राइवेट तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर वसूले लाखों रुपये, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: January 23, 2022 02:35 PM2022-01-23T14:35:05+5:302022-01-23T14:35:05+5:30

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये वसूल करता था। एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।

Delhi police arrest man for threatening to upload womans private photos and blackmailing | महिला की प्राइवेट तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर वसूले लाखों रुपये, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला की प्राइवेट तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर वसूले लाखों रुपये, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlightsकम से कम पांच महिलाओं से 10 से 12 लाख तक रुपये वसूल चुका था आरोपी।एक महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।आरोपी महिलाओं से नजदीकी बढ़ाता था और फिर उनकी प्राइवेट तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर रुपये वसूलता था।

दिल्ली पुलिस ने एक महिला ब्लैकमेल करने और 2 लाख रुपये की उगाही के आरोप में सहारनपुर से 32 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। महिला से शख्स की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से कम से कम आधा दर्जन महिलाओं को धोखा दिया और उनसे पैसे उगाहे।

MBA करने के बाद शुरू किया 'धोखेबाजी का कारोबार'

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सचिन सचदेवा नाम के शख्स के तौर पर हुई है। आरोपी ने हाल ही में जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से एमबीए पूरा किया और नौकरी की तलाश में था। उसने वेबसाइट पर एक आईडी बनाई और महिला की निजी तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी देने लगा।

पुलिस के मुताबिक महिला की मुलाकात सचदेवा से पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। सचिन सचदेवा ने अपनी नौकरी के बारे में झूठ बोला और महिला से शादी करने का वादा किया। बाद में उसने उसकी निजी तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपये ऐंठ लिए। यही नहीं, वह महिला से और पैसों की मांग कर रहा था।

महिला गुड़गांव में एक आईटी फर्म में काम करती है और उसने ही शाहदरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस से पकड़े जाने के बाद खुले और भी राज

डीसीपी (शाहदरा), आर साथियासुंदरम ने कहा, 'हमने जांच में पाया कि सचदेवा पहले नेब सराय में रह रहा था, लेकिन वह अक्सर अपने ठिकाने बदल दिया करता था। कई बार छापे मारे गए और शुक्रवार को आरोपी को पकड़ लिया गया।'

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार है और पैसे कमाने के लिए महिलाओं को अपना निशाना बनाने लगा था। वह ऑनलाइन महिलाओं से संपर्क करता था और उन्हें फांसकर शादी करने का वादा करता था। इसके बाद उनसे पैसे वसूल करता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने पाया है कि उसने कम से कम पांच महिलाओं को धोखा देकर 10 से 12 लाख रुपये निकाले हैं। इनमें से कुछ गाजियाबाद, भोपाल और अन्य शहरों से हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'

Web Title: Delhi police arrest man for threatening to upload womans private photos and blackmailing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे