दिल्ली फोटोग्राफर मर्डर केस में नया मोड़, पुलिस ने कहा-  मरते वक्त अंकित ने लड़की के साथ रिश्ते से किया था इंकार 

By पल्लवी कुमारी | Published: February 4, 2018 11:31 AM2018-02-04T11:31:53+5:302018-02-04T11:37:50+5:30

दूसरे धर्म की लड़की से प्यार के लिए दिल्ली के ख्याला इलाके में  23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्‍सेना की हत्या हुई।

Delhi photographer ankit saxena murder case: Victim denies relationship with Muslim girl before die | दिल्ली फोटोग्राफर मर्डर केस में नया मोड़, पुलिस ने कहा-  मरते वक्त अंकित ने लड़की के साथ रिश्ते से किया था इंकार 

दिल्ली फोटोग्राफर मर्डर केस में नया मोड़, पुलिस ने कहा-  मरते वक्त अंकित ने लड़की के साथ रिश्ते से किया था इंकार 

दिल्ली के ख्याला इलाके में  23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्‍सेना मर्डर केस में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि जब अंकित का सरेआम गला रेता गया था तो मरने के पहले उसने लड़की के साथ रिश्ते में होने की बात से इंकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उस वक्त जो वहां प्रत्यक्षदर्शी थे उन्होंने बताया कि अंकित जब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था तो वह अपनी मां को बार-बार यही कह रहा था कि उसका उस लड़की के साथ कोई रिश्ता नहीं है। जो भी था वह पहले ही खत्म हो चुका था। 

अंकित ने कहा खत्म हो गया है रिश्ता 

हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने यह भी बयान जारी किया है कि हो सकता है कि अंकित ने यह बात खुद को आखिरी वक्त में बचाने के लिए कहा हो। पुलिस ने यह भी बताया कि  प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि जब गिरफ्तार आरोपी लड़की के पिता, भाई और चाचा अंकित को चाकू से गला रेतने की कोशिश कर रहे थे, तब भी अंकित जोर-जोर से चिल्ला कर यही बोल रहा था कि उसका उनकी बेटी के साथ कोई रिश्ता नहीं था। बरहाल दिल्ली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

3 साल से कर रहे थे डेट

वहीं, अंकित की कथित मुस्लिम प्रेमिका ने पुलिस के सामने यह बयान दिया है कि वह और अंकित दोनों 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उसके घरवाले अक्सर जान से मारने की धमकी भी देते थे। लड़की ने भी पुलिस को बताया है कि उसकी जान को भी खतरा है।

क्या है पूरा मामला 

अंकित की हत्या  शुक्रवार 2 फरवरी को दिल्ली के ख्याला इलाके में हुई थी। अंकित की हत्या के आरोप में प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि जांच के अनुसार आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई को छोड़कर उसके पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई काल नहीं की गई थी।

काफी मेहनती था अंकित 

अंकित के दोस्तों का कहना है कि वह काम को लेकर बहुत मेहनती था। वह अपने परिवार के लिए बड़ा घर बनाना चाहते थे और अपने लिए हाई-टेक स्टुडियो। अंकित का यूट्यूब चैनल भी था 'आवारा बॉय' जहां वह प्रैंक्स और म्यूजिक विडियो डालते थे। 

लड़की को पैरंट्स से खतरा 

लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अंकित से शादी करना चाहती थी। लेकिन मजहब के सामने प्यार हार गया। लड़की का कहना है कि पता नहीं उसके घरवाले उसकी कब हत्या कर दें। लड़की के घरवाले मूल रूप से यूपी गोरखपुर के निवासी हैं। 

Web Title: Delhi photographer ankit saxena murder case: Victim denies relationship with Muslim girl before die

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे