दिल्लीः मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, सबकुछ तबाह हो गया!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 19, 2018 09:20 IST2018-04-19T09:20:54+5:302018-04-19T09:20:54+5:30

जिस शख्स पर था मां से अवैध संबंध का शक उस पर 22 बार किया चाकू से वार। राजधानी दिल्ली की दिल दहला देने वाली वारदात। 

Delhi_: Person attacked by 22 times with knife died, matter of illegal relationship | दिल्लीः मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, सबकुछ तबाह हो गया!

दिल्लीः मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, सबकुछ तबाह हो गया!

नई दिल्ली, 19 अप्रैलः दिल्ली के पश्चिमी द्वारका इलाके में तीन युवकों ने मिलकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। हमले की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधेड़ के शरीर पर चाकू से 22 वार किए गए। पुलिस के के मुताबिक आरोपितों ने रात आठ बजे सरेआम शख्स पर चाकुओं से हमला किया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर 20 वर्षीय अमन को गिरफ्तार किया। जो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। अमन ने जो खुलासा किया वो हैरान कर देने वाला था।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: जब महिला यात्री के सामने हस्तमैथुन करने लगा उबर ड्राइवर, ऐसे हुआ गिरफ्तार  

पुलिस के मुताबिक, अमन के घर में राजू का अक्सर आना-जाना लगा रहता था। अमन को शक था कि उसकी मां के साथ राजू का अवैध संबंध है। मुहल्ले के लोग भी उसे चिढ़ाते रहते थे। जलालत से परेशान होकर अमन ने अपने दोस्त आशीष और साहिल के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। मौका पाकर उन्होंने राजू को बाजार में पकड़ लिया। अमन ने चाकू से गले, छाती, पेट और शरीर के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए और वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ेंः- फॉरेंसिक जांच में झूठा निकला डीयू की छात्रा का दावा, गुब्बारे में नहीं था स्पर्म

पुलिस ने अमन के कबूलनामे के आधार पर दबिश देकर हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। अमन के गुस्से ने अपनी जिंदगी तो तबाह की ही साथ ही अपने दोस्तों और दो परिवारों को भी तबाह कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज सभी को जेल भेज दिया है।

Web Title: Delhi_: Person attacked by 22 times with knife died, matter of illegal relationship

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे