Delhi Kalyan Puri: शरीर को चाकू से गोदा, 25 वर्षीय युवक का शव बरामद, घाव के निशान?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2024 14:43 IST2024-10-23T14:42:30+5:302024-10-23T14:43:53+5:30
Delhi Kalyan Puri: हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधी की पहचान करने तथा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सांकेतिक फोटो
Delhi Kalyan Puri: पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके में बुधवार को एक दुकान के पास 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया जिसके शरीर पर चाकू से घाव के निशान हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई है। उसने बताया कि छह बजकर 44 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि कल्याण पुरी में एक दुकान के पास एक युवक का शव पड़ा है जिसकी जांघ पर चाकू से घाव के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध शाखा के एक दल को भी बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधी की पहचान करने तथा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’