दिल्ली: 16 वर्षीय आदिवासी लड़की की बेरहमी से हत्या, पहले लाश के किए छोटे-छोटे टुकड़े फिर नाले में फेंका

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 21, 2018 10:14 AM2018-05-21T10:14:55+5:302018-05-21T10:14:55+5:30

झारखंड से काम के लिए दिल्ली लाई गई 16 साल की एक आदिवासी लड़की की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मानव तस्करों के चंगुल में फंसी इस लड़की को घरेलू काम के लिए दिल्ली लाया गया था।

Delhi: Jharkhand's 16 year old tribe domestic help found chopped to pieces in drain | दिल्ली: 16 वर्षीय आदिवासी लड़की की बेरहमी से हत्या, पहले लाश के किए छोटे-छोटे टुकड़े फिर नाले में फेंका

दिल्ली: 16 वर्षीय आदिवासी लड़की की बेरहमी से हत्या, पहले लाश के किए छोटे-छोटे टुकड़े फिर नाले में फेंका

रांची/नई दिल्ली, 21 मई। झारखंड से काम के लिए दिल्ली लाई गई 16 साल की एक आदिवासी लड़की की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मानव तस्करों के चंगुल में फंसी इस लड़की को घरेलू काम के लिए दिल्ली लाया गया था। लड़की ने काम के एवज में पैसे मांगे तो तस्कर ने पहले उसकी बेरहमी से उसकी हत्या की उसके बाद उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे बैग में भर कर एक नाले में फेंक दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड के गुमला के कामडारा का रहने वाले मनजीत केरकेट्टा नौकरी दिलाने के नाम पर सोनी कुमारी नाम की इस लड़की को दिल्ली लाया था। यहां साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में उसने सोनी को नौकरानी का काम दिलवाया। लेकिन यहां मालिक के द्वारा दिए जाने वाले पैसे को वह खुद ही रख लेता था। काफी दिनों तक सोनी को उसके पैसे नहीं मिले तो उसने मनजीत से अपने पैसे मांगे, इस बात को लेकर दोनों में काफी बहस हुई। 

इस दौरान मनजीत ने गुस्से में सोनी की हत्या कर दी और उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर एक थैले में भरकर नाले में फेंक दिया। पुलिस को दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके में शव एक बैग में मिला शिनाख्त करने पर पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई। इसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने आसपास के इलाके करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें मनजीत के साथ सोनी को देखा गया। 

पुलिस को इस दौरान सूचना मिली कि मनजीत गायब है। छानबीन के दौरान पुलिस ने मनजीत को दिल्ली के नागलोई इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। मनजीत की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने गुमला में भी छापेमारी की थी।

 

पुलिस ने आरोपी मनजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने झारखंड के कई मानव तस्करों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। मनजीत और उसके जैसे कई अन्य मानव तस्कर झारखंड की भोली-भाली आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसलाकर बड़े शहरों में काम दिलवाने के नाम पर ले जाते हैं और वहां उनकी मेहनत की कमाई खुद रख लेते हैं इस दौरान अगर कोई लड़की विद्रोह करती है तो उसे मार डाला जाता है।

Web Title: Delhi: Jharkhand's 16 year old tribe domestic help found chopped to pieces in drain

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे