दिल्लीः बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस में भीषण आग, बस में सवार थे 21 बच्चे और चालक सुरक्षित, फोटो वायरल

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 21, 2022 05:23 PM2022-07-21T17:23:39+5:302022-07-21T20:05:13+5:30

दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बस में 21 बच्चे और बस चालक मौजूद थे। सभी बच्चों और बस चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

delhi fire school bus Bal Bharti Public School near Sec-7, Rohini carrying 21 children driver along with 3 other cars Fire Service | दिल्लीः बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस में भीषण आग, बस में सवार थे 21 बच्चे और चालक सुरक्षित, फोटो वायरल

दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

Highlightsरोहिणी के सेक्टर-7 में बाल भारती पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस में आग लग गई। सभी बच्चों और बस चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

नई दिल्लीः दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि नई दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-7 में बाल भारती पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस में आग लग गई। दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बस में 21 बच्चे और बस चालक मौजूद थे। सभी बच्चों और बस चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 21 बच्चे उस समय बाल-बाल बच गये जब उन्हें ले जा रही बस में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें 2:14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिये भेजा गया।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर सात स्थित साई बाबा मंदिर टी-प्वाइंट पर एक डिस्पेंसरी के पास वाहन में आग लगी। उन्होंने बताया, ‘‘बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस (टेम्पो ट्रेवलर) 21 बच्चों को लेकर जा रही थी कि उसमें आग लग गयी। सभी बच्चे और बस चालक सकुशल बस से निकलने में सफल रहे।’’

Web Title: delhi fire school bus Bal Bharti Public School near Sec-7, Rohini carrying 21 children driver along with 3 other cars Fire Service

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे