दिल्ली: कार पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र को मारी गोली, घायल पिता की हालत गंभीर  

By अंजली चौहान | Published: February 17, 2023 10:16 AM2023-02-17T10:16:22+5:302023-02-17T10:19:22+5:30

सी-9 ब्लॉक में कार पार्किंग को लेकर पड़ोसी और पीड़ितों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र कुमार और उनके बेटे सचिन को उनकी ही पड़ोसी ने गोली मार दी।

Delhi Father-son shot at over car parking dispute injured father's condition critical | दिल्ली: कार पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र को मारी गोली, घायल पिता की हालत गंभीर  

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsदिल्ली के यमुना नगर इलाके में पिता-पुत्र को गोली मारने का मामला सामने आया हैपड़ोसी ने ही कार पार्किंग को लेकर चलाई गोली घटना में घायल पिता की हालत गंभीर है

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के दो लोगों की पड़ोसी ने बेरहमी से गोली मार कर उन्हें घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना देर रात गुरुवार की है, जब पिता और पुत्र एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान सी-9 ब्लॉक में कार पार्किंग को लेकर पड़ोसी और पीड़ितों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र कुमार और उनके बेटे सचिन को उनकी ही पड़ोसी ने गोली मार दी। इस हमले में पिता-पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गए। आनन-फानन में घायलों को पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तारपूर्वक जांच कर रही है। पीड़ित परिवार के घर पुलिस की तैनाती कर दी गई है, चूंकि मामला बहुत संवेदनशील है इसलिए पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। 

आरोपी पड़ोसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की 

वीरेंद्र अग्रवाल पेशे से एक व्यापारी हैं। उनका बिल्डिंग मैटीरियल का कारोबार है। वहीं, बेटा सचिन ग्रेजुएशन का छात्र है। पीड़ित वीरेंद्र के दूसरे बेटे सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पड़ोसी ने उनके पिता को कम से कम 10 से 12 राउंड गोलियां मारी है। इस घटना में उनके पिता बुरी तरह से घायल हो गए और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सौरभ का कहना है, "गुरुवार रात, जब मेरे पिता और भाई घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि एक कार पास की सड़क को रोक रही है। उन्होंने कार मालिक से अपना वाहन हटाने के लिए कहा, लेकिन वह हटा और गाली देना लगा और धमकी देना शुरू कर दिया।"

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार गुरुवार को घर देर से लौटा था इसलिए जहां उन्हें कार खड़ी करनी थी, वहां पहले से इनके पड़ोसी आरिफ ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। जब अग्रवाल परिवार ने आरिफ से कार हटाने के लिए कहा तो उसने कुछ और लोगों को बुलाया और हंगामा कर दिया। इसके बाद अचानक आरिफ और उसके साथियों ने अग्रवाल परिवार पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना में दो गोलियां वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के सीने में लगी, वहीं, एक गोली उनके बेटे को लगी। 

इस घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। 

Web Title: Delhi Father-son shot at over car parking dispute injured father's condition critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे