Delhi Election: शाहीन बाग को 11 घंटे के अंदर खाली कराने की बात कहने के बाद प्रवेश वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

By भाषा | Published: January 29, 2020 02:34 PM2020-01-29T14:34:38+5:302020-01-29T14:34:38+5:30

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। गौरतलब है कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कथित तौर पर कहा कि 11 फरवरी को उनकी पार्टी के सत्ता में आने के एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा और कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वह दिल्ली में भी हो सकता है।

Delhi Election: Pravesh Verma received death threat after saying that Shaheen Bagh should be evacuated within 11 hours | Delhi Election: शाहीन बाग को 11 घंटे के अंदर खाली कराने की बात कहने के बाद प्रवेश वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

सांसद वर्मा के मिली जान से मारने की धमकी

Highlightsउन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से सांसद वर्मा ने सुबह आठ बजकर 11 मिनट पर आए फोन कॉल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी।

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया। गौरतलब है कि वर्मा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर कथित विवादित टिप्पणी की थी। पूर्वी दिल्ली से सांसद वर्मा ने सुबह आठ बजकर 11 मिनट पर आए फोन कॉल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। गौरतलब है कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कथित तौर पर कहा कि 11 फरवरी को उनकी पार्टी के सत्ता में आने के एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा और कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वह दिल्ली में भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं।

वर्मा के इस कथित कथन के बाद खासा विवाद उठ खड़ा हुआ। इससे पहले सोमवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को कथित तौर पर ‘गद्दारों को मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया था। 

Web Title: Delhi Election: Pravesh Verma received death threat after saying that Shaheen Bagh should be evacuated within 11 hours

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे