दिल्ली: हैरान करने वाला मामला, बच्चों को पढ़ाई गई बातें याद रखने के लिए टीचर देता था इंजेक्शन, एफआईआर दर्ज

By विनीत कुमार | Published: February 15, 2021 11:16 AM2021-02-15T11:16:25+5:302021-02-15T11:16:25+5:30

दिल्ली में एक टीचर द्वारा अपने स्टूडेंट को उनकी मेमोरी बढ़ाने के लिए NS (नॉर्मल सेलाइन) इंजेक्शन देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

Delhi DU student and tutor gave saline injections to kids to boost memory | दिल्ली: हैरान करने वाला मामला, बच्चों को पढ़ाई गई बातें याद रखने के लिए टीचर देता था इंजेक्शन, एफआईआर दर्ज

दिल्ली: टीचर पर बच्चों की मेमेरी बढ़ाने के लिए इंजेक्शन देने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र ट्यूशन पढ़ाने का करता था काम, स्टूडेंट को इंजेक्शन देने का आरोप पूर्वी दिल्ली की मंडावली कक्षा छह से नौवीं के बीच के छात्रों को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाता था शख्सपुलिस ने इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, एफआईआर दर्ज की गई है

दिल्ली में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर अपने छात्रों को NS (नॉर्मल सेलाइन) इंजेक्शन देने का आरोप है। संदीप नाम का ये शख्स ट्यूशन पढ़ाने के अलावा खुद दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र भी है। संदीप की उम्र 20 साल है।

पुलिस के अनुसार संदीप सेकेंड ईयर का बीए स्टूडेंट है और पूर्वी दिल्ली की मंडावली में कक्षा छह से नौवीं के बीच के छात्रों को मुफ्त में ट्यूशन दिया करता था। ऐसी जानकारी सामने आई है कि ये बच्चों को इंजेक्शन भी देता था। संदीप को लगता था कि इंजेक्शन से इन बच्चों की याद्दाश्त बढ़ेगी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ईस्ट) दीपक यादव ने बताया, 'हमें संदीप के छात्रों में से एक के परिवार से फोन आया कि वह बच्चों को इंजेक्शन देता है। एक जांच अधिकारी इसके बाद वहां गया और संदीप से पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा है जिसमें बताया गया है कि एनएस (नॉर्मल सेलाइन) सॉल्यूशन इंजेक्शन बच्चों की मेमोरी को बढ़ाता है। रविवार को एक बच्चा वो इंजेक्शन अपने साथ लेकर घर चला गया और अपने माता-पिता को ये बात बताई।' 

पुलिस ने बताया है कि उन्होंने इस केस में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की है और जिस बच्चे ने इस बारे में शिकायत की है, उसने इसे नहीं लिया है।

जांच में ये बात भी सामने आई है कि करीब चार बच्चों ने पहले इंजेक्शन लिया था। पुलिस का कहना है कि बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया, 'हमने संदीप को जांच में आने के लिए कहा है। एक एफआईआर दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

Web Title: Delhi DU student and tutor gave saline injections to kids to boost memory

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे