दिवाली से पहले दुकानों में दिल्ली पुलिस की दबिश, सदर बाजार से जब्त किए 625 किलो पटाखे

By स्वाति सिंह | Published: November 4, 2018 10:58 AM2018-11-04T10:58:46+5:302018-11-04T10:59:02+5:30

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके गैरकानूनी रूप से रखे गए 10 लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किया था।

Delhi: 625 kgs of firecrackers were seized by Police from a shop in Sadar Bazar | दिवाली से पहले दुकानों में दिल्ली पुलिस की दबिश, सदर बाजार से जब्त किए 625 किलो पटाखे

दिवाली से पहले दुकानों में दिल्ली पुलिस की दबिश, सदर बाजार से जब्त किए 625 किलो पटाखे

दिल्ली पुलिस ने रविवार (4 नवंबर ) को पुरानी दिल्ली स्थित सदर बाजार में एक दुकान से 625 किलो पटाखे जब्त किए। इसके साथ ही पुलिस ने सब्जी मंडी इलाके से 11.1 किलो पटाखे और बुराड़ी से 7.9 किलो पटाखे जब्त किए।


फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके गैरकानूनी रूप से रखे गए 10 लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किया था। सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अमितपाल शर्मा के अनुसार, क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम ने एक दुकान पर छापा मारा और गैरकानूनी रूप से जमा करके रखे पटाखे बरामद किए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुकान के मालिक विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में इस बार सिर्फ दो घंटे ही पटाखे जलेंगे। राजधानी दिल्ली में रात के आठ बजे से लेकर रात के 10 बजे तक का समय दिया गया है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में  सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि किस राज्य में कब दो घंटे पटाखें जलाए जाने हैं, इसका फैसला राज्य सरकार करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाने के निर्देश दिए हैं।  

English summary :
The Delhi Police seized 625 kg of firecrackers from a shop in Sadar Bazar in Old Delhi on Sunday (4th November). Along with this, the police seized 11.1 kg of firecrackers and 7.9 kg of firecrackers from the vegetable market area. Supreme Court has said that the crackers will be burnt for only two hours this Diwali in the country. In Delhi, the time has been given from eight o'clock till 10 o'clock in the night of Diwali. The Supreme Court has directed the Delhi NCR to burn only green crackers.


Web Title: Delhi: 625 kgs of firecrackers were seized by Police from a shop in Sadar Bazar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली