ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर मिश्रा को धमकी, जानें
By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2022 01:43 PM2022-11-24T13:43:49+5:302022-11-24T13:44:40+5:30
बिहारः धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम आलम परवेज बताया है। पत्र मिलने के बाद प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।

पुलिस प्रशासन के अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।
पटनाः बिहार में दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ प्रेम मोहन मिश्रा को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। प्रोफेसर मिश्रा को यह धमकी पत्राचार के माध्यम से भेजी गई है। वहीं पत्र मिलते ही प्रोफेसर डॉ मिश्रा डर से सहम गए और पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई है।
धमकी वाला यह पत्र प्रोफेसर डॉ मिश्रा को बुधवार की शाम को मिली है। पत्र के जरिए प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम आलम परवेज बताया है। वहीं पत्र मिलने के बाद प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
उधर, प्रोफेसर डॉ मिश्रा के द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रोफेसर डॉ प्रेम मोहन मिश्रा के घर में कोहराम मच गया है। रजिस्टर्ड डाक द्वारा डॉ प्रेम मोहन मिश्रा को मिले धमकी भरे पत्र में भेजने वाले ने प्रयोग प्रदर्शक शशि शेखर झा पर कई आरोप लगाते हुए जल्द उनका तबादला कहीं दूर करने की चेतावनी विभागाध्यक्ष को दी है।
साथ ही ऐसा नहीं करने पर डॉ मिश्रा के सर को तन से जुदा कर देने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही उनके पूरे परिवार का यही अंजाम करने की बात कही गई है। पीड़ित प्रोफेरसर डॉ प्रेम मोहन मिश्रा ने खुद बताया की कैसे उन्हें पत्र मिला और पात्र के अंदर क्या लिखा है।
उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कहा की पत्र लिखने और शब्दों को देखने से यह पता चलता है की मामला गंभीर है। ऐसे में उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।