नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2021 14:41 IST2021-12-28T14:40:58+5:302021-12-28T14:41:48+5:30

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव में अनिल मावी नामक व्यक्ति ने सोमवार रात एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

Dadri Rape minor police arrested accused after registering a case up police | नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

Highlightsपुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।वीडियो भेजने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी है।

नोएडाः उत्तर प्रदेश के दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव में एक व्यक्ति के नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव में अनिल मावी नामक व्यक्ति ने सोमवार रात एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में दिनेश नामक एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी बेटी के मोबाइल पर अश्लील संदेश तथा वीडियो भेजने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश के शामली में लापता पशु विक्रेता का शव पेड़ से लटका मिला

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के भबिसा गांव में जंगल में एक पशु विक्रेता का शव एक पेड़ से लटका मिला। पशु विक्रेता शनिवार से लापता था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कांधला थानांतर्गत क्षेत्र के जंगल में सोमवार शाम 50 वर्षीय मुमताज का शव मिला। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह भाटी के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

भाटी ने कहा कि मृतक के बेटे फरमान ने शनिवार से अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच कल, मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना थानांतर्गत इलाके के इटावा गांव में खेत में एक महिला का शव मिला। पुलिस ने कहा कि शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को शक है कि किसी ने महिला की हत्या कर शव वहां फेंक दिया।

Web Title: Dadri Rape minor police arrested accused after registering a case up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे