500 करोड़ रुपये के अवैध नशीले पदार्थों को कस्टम अधिकारियों ने किया नष्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 23, 2022 04:55 PM2022-02-23T16:55:32+5:302022-02-23T17:02:41+5:30

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को लगभग 500 करोड़ रुपये मूल्य के 600 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों और एक करोड़ से अधिक विदेशी सिगरेट को नष्ट करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया।

Custom officials destroyed illegal drugs worth Rs 500 crore | 500 करोड़ रुपये के अवैध नशीले पदार्थों को कस्टम अधिकारियों ने किया नष्ट

500 करोड़ रुपये के अवैध नशीले पदार्थों को कस्टम अधिकारियों ने किया नष्ट

Highlightsकस्टम विभाग ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के 600 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट कियाइसके साथ ही लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य की 1 करोड़ सिगरेट को भी नष्ट किया हैनष्ट किये गये मादक पदार्थों में 293 किलोग्राम हेरोइन और 50 किलोग्राम मेफेड्रोन भी शामिल है

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कस्टम विभाग ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य की 1 करोड़ सिगरेट को नष्ट किया है।

बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग ने बुधवार को लगभग 500 करोड़ रुपये मूल्य के 600 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए कस्टम विभाग के प्रमुख सचिव राजेश सानन ने बताया कि नष्ट की गई नशीले पदार्थों में 293 किलोग्राम हेरोइन और 50 किलोग्राम मेफेड्रोन भी शामिल है, जिसकी कुल बाजार कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये हैं।

इसके अलावा लगभग 15 करोड़ रुपये की कीमत के 19 मीट्रिक टन वजन के लगभग एक करोड़ से अधिक विदेशी सिगरेटों को भी नष्ट किया गया है।

इस एक्शन को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत लिया गया और कस्टम विभाग ने बड़े पैमाने पर पकड़े गये अवैध नशीले पदार्थों को नष्ट करने का काम किया।

कस्टम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मामले से संबंधित विभिन्न एजेंसियों की जांच और सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन मादक पदार्थों को नष्ट करने लिए जरूरी कदम उठाये गये।

इस काम को ड्रग डिपार्टमेंट के साथ राजस्व खुफिया निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अंजाम दिया गया।

Web Title: Custom officials destroyed illegal drugs worth Rs 500 crore

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे