Kuwari Begum: यूट्यूब पर 'कुंवारी बेगम' की तलाश, रेप करने के तरीके सिखाती थी, देखें वीडियो
By धीरज मिश्रा | Updated: June 14, 2024 11:56 IST2024-06-14T11:41:13+5:302024-06-14T11:56:24+5:30
Kuwari Begum: सोशल मीडिया आज के युवाओं के लिए उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का मंच हो सकता है।

फाइल फोटो
Kuwari Begum: सोशल मीडिया आज के युवाओं के लिए उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का मंच हो सकता है। लेकिन, इसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अश्लील चीजों को फैलाने के लिए कर रहे हैं। कुंवारी बेगम नाम का यूट्यूब चैनल इसी का एक प्रमाण है। इस चैनल को चलाने वाली एक महिला जो अपने चैनल पर वीडियो के माध्यम से रेप कैसे किया जाता है, मास्टरबेशन कैसे करे, जैसी गंदी बातों को बताती थी।
गंदी बात करने का तरीका सिखाने वाली गाजियाबाद की यूट्यूबर शिखा मैत्रेय अरेस्ट
— News24 (@news24tvchannel) June 14, 2024
◆ आरोपी महिला ने यूट्यूब पर कुंवारी बेगम के नाम से चैनल बना रखा था
◆ महिला के यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के वीडियोज की भरमार #BigBreaking#Ghaziabad | #CrimeNewspic.twitter.com/ACJ265m6Qu
गंदी बात करने का तरीका सिखाने वाली महिला की पहचान गाजियाबाद की यूट्यूबर शिखा मैत्रेय के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। महिला के यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के वीडियोज की भरमार है।
Kudos and credit where due to @DeepikaBhardwaj !! While most who were angry at that lady’s pathetic video clip (motivating paedophila) .. Deepika actually acted n got her arrested https://t.co/Krzb9klNmA
— JeM!N Panchal (@jemin_p) June 13, 2024
इधर, जैसे ही अन्य लोगों को इस बारे में पता चला कि यूट्यूब पर इस कुंवारी बेगम नाम का चैनल है। यूट्यूब यूजर लगातार इस नाम को सर्च कर रहे हैं। हालांकि, यहां जानकारी के लिए बताते चले कि यूट्यूब से कुंवारी बेगम का चैनल डिलीट कर दिया गया है।
नवजात बच्चों का रेप करने के लिए उकसाने वाली महिला शिखा मैत्रेय को यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसने यूट्यूब पर कुंवारी बेगम नाम से चैनल बना रखा था, जहां से गेमिंग की आड़ में यौन उत्पीड़न के तरीके सिखाती थी। #Ghaziabad#Uppic.twitter.com/yDMrmqQmmB
— Agni Vijay ( मोदी का परिवार ) (@AgniVijayS) June 13, 2024
गिरफ्तार होने के बाद बोली, मेरी गलती नहीं है
आरोपी यूट्यूबर शिखा मैत्रेय अब पुलिस की गिरफ्त में है और अब खुद बेकसूर बता रही हैं। शिखा का कहना है कि उसके वीडियो के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। अश्लीला की हदें पार करने वाली महिला बेंगलुरु में नौकरी कर चुकी है। बीते दो साल से वह कुंवारी बेगम नाम का चैनल चला रही थी।
Outrage against Shikha Metray is because what she laughed over is a crime that's worst nightmare of every parent
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 14, 2024
But while we all condemn her actions & she be punished for it, it's important to ponder over the reasons why youngsters are falling into this very dark abyss where… pic.twitter.com/VC05yilVyl
खबरों के अनुसार, महिला के चैनल पर करीब 2 हजार सब्सक्राइबर हैं। चैनल पर 100 से ज्यादा वीडियो पोस्ट की गई हैं। अधिकतर वीडियो में अश्लीलता परोसी गई है। वीडियो के थम्बनेल अश्लीलता से भरे हुए हैं। इधर, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चैनल डिलीट कर दिया गया है। पुलिस ने दीपिका भारद्वाज की शिकायत पर कई धाराओं में शिखा के खिलाफ केस दर्ज किया है।