Kuwari Begum: यूट्यूब पर 'कुंवारी बेगम' की तलाश, रेप करने के तरीके सिखाती थी, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Updated: June 14, 2024 11:56 IST2024-06-14T11:41:13+5:302024-06-14T11:56:24+5:30

Kuwari Begum: सोशल मीडिया आज के युवाओं के लिए उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का मंच हो सकता है।

crime news Ghaziabad kuwari begum shikha maitrey arrested | Kuwari Begum: यूट्यूब पर 'कुंवारी बेगम' की तलाश, रेप करने के तरीके सिखाती थी, देखें वीडियो

फाइल फोटो

Highlightsरेप करने के तरीके सिखाती थी कुंवारी बेगमपुलिस ने गाजियाबाद की रहने वाली शिखा मैत्रेय को किया गिरफ्तार यूट्यूबर से चैनल किया गया डिलीट

Kuwari Begum: सोशल मीडिया आज के युवाओं के लिए उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का मंच हो सकता है। लेकिन, इसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अश्लील चीजों को फैलाने के लिए कर रहे हैं। कुंवारी बेगम नाम का यूट्यूब चैनल इसी का एक प्रमाण है। इस चैनल को चलाने वाली एक महिला जो अपने चैनल पर वीडियो के माध्यम से रेप कैसे किया जाता है, मास्टरबेशन कैसे करे, जैसी गंदी बातों को बताती थी।

गंदी बात करने का तरीका सिखाने वाली महिला की पहचान गाजियाबाद की यूट्यूबर शिखा मैत्रेय के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। महिला के यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के वीडियोज की भरमार है।

इधर, जैसे ही अन्य लोगों को इस बारे में पता चला कि यूट्यूब पर इस कुंवारी बेगम नाम का चैनल है। यूट्यूब यूजर लगातार इस नाम को सर्च कर रहे हैं। हालांकि, यहां जानकारी के लिए बताते चले कि यूट्यूब से कुंवारी बेगम का चैनल डिलीट कर दिया गया है।

गिरफ्तार होने के बाद बोली, मेरी गलती नहीं है

आरोपी यूट्यूबर शिखा मैत्रेय अब पुलिस की गिरफ्त में है और अब खुद बेकसूर बता रही हैं। शिखा का कहना है कि उसके वीडियो के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। अश्लीला की हदें पार करने वाली महिला बेंगलुरु में नौकरी कर चुकी है। बीते दो साल से वह कुंवारी बेगम नाम का चैनल चला रही थी।

खबरों के अनुसार, महिला के चैनल पर करीब 2 हजार सब्सक्राइबर हैं। चैनल पर 100 से ज्यादा वीडियो पोस्ट की गई हैं। अधिकतर वीडियो में अश्लीलता परोसी गई है। वीडियो के थम्बनेल अश्लीलता से भरे हुए हैं। इधर, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चैनल डिलीट कर दिया गया है। पुलिस ने दीपिका भारद्वाज की शिकायत पर कई धाराओं में शिखा के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

Web Title: crime news Ghaziabad kuwari begum shikha maitrey arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे