Crime News: शराब के लिए 33 साल पहले की थी मां की हत्या, अब बेटे को उतारा मौत के घाट

By गुणातीत ओझा | Published: May 13, 2020 10:13 AM2020-05-13T10:13:16+5:302020-05-13T14:13:30+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में हत्या का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है।

Crime News 33 years ago mother was murdered, now son killed | Crime News: शराब के लिए 33 साल पहले की थी मां की हत्या, अब बेटे को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के रोहिणी में पिता ने कर दी बेटे की हत्या।

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में हत्या का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है।जिस व्यक्ति पर बेटे को मारने का आरोप लगा है, उसने 33 साल पहले अपनी ही मां को मौत के उतार दिया था।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में हत्या का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। हैरत की बात यह है कि जिस व्यक्ति पर बेटे को मारने का आरोप लगा है, उसने 33 साल पहले अपनी ही मां को मौत के उतार दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ओमपाल रोहिणी में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। सोमवार की रात ओमपाल को शराब पीने की इच्छा हुई, पत्नी उसे शराब पीने से मना किया। देखते ही देखते दोनों में कहासुनी होने लगी, पांच बेटों में से एक ने बीच-बचाव करना चाहा तो ओमपाल ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

ओमपाल की पत्नी पवित्रा देवी ने बताया कि ओमपाल शराब पीने की जिद कर रहा था। मना करने पर झगड़ा करने लगा, इतने में बीच-बचाव करने बेटा आ गया। दोनों के बीच बहस कुछ देर में ही हाथापाई में बदल गई। लड़ाई के बीच ओमपाल घर के अंदर गया और लाइसेंसी पिस्तौल लेकर आया, उसने बेटे पर गोलियां चला दी। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। शराब के लती ओमपाल ने 1987 में अपनी मां माया देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मां ने उसे शराब पीने से रोका था। मां की हत्या के मामले में ओमपाल को दोषी ठहराया गया और सजा काटने के बाद वह रिहा होकर घर आया था।

नोएडा में फ्लैट में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्र के स्वर्ण नगरी में 32 वर्षीय महिला का शव बुधवार सुबह उसके फ्लैट में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को घर पर महिला का पति या कोई अन्य रिश्तेदार नहीं मिला। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के स्वर्ण नगरी स्थित एक फ्लैट में आज पिंकी कुमारी पत्नी सुमित राजपूत का शव पुलिस को मिला। उन्होंने बताया कि महिला यहां अपने पति और एक बच्चे के साथ किराए पर रह रही थी। वह मूल रूप से दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव की रहने वाली है।

सिंह ने बताया कि घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। उसका पति और बच्चा घर पर नहीं मिले। उन्होंने बताया कि शव तीन दिन पुराना है। फ्लैट से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की सहायता से महिला के दिल्ली के पते पर उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां पर भी कोई नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है। पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या की गई है।

Web Title: Crime News 33 years ago mother was murdered, now son killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे