गरीबी की मार, सब्जी खाने की लालसा ने ले ली मां-बेटी की जान, रांची में सामने आई हृदय विदारक घटना, जानिए पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2020 07:10 PM2020-06-17T19:10:26+5:302020-06-17T19:10:26+5:30

महिला मजबूरी में अपनी 9 साल की बेटी के साथ दीवार फांदकर सब्जी चुरा रही थी. दीवार पर पड़ोसी ने बिजली का नंगा तार बिछाया था. जैसे ही महिला और बच्ची खेत में उतरी तो करंट लगने से महिला और बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, लॉकडाउन में पति के बेरोजगार होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था.

Coronavirus lockdown Jharkhand ranchi crime poverty craving eat vegetables life mother and daughter heart-rending incident occurred | गरीबी की मार, सब्जी खाने की लालसा ने ले ली मां-बेटी की जान, रांची में सामने आई हृदय विदारक घटना, जानिए पूरा मामला

परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. मृतका के पति बताते हैं कि कई दिनों से उन लोगों ने खाने में सब्जी नहीं खाया था. (file photo)

Highlightsबच्चे सिर्फ चावल खाकर उब गए. इसलिए महिला अपनी बेटी के साथ दूसरे के खेत से सब्जी चुराने पर मजबूर हुई थी.महिला के दो बेटे हैं. एक 5 साल का और 4 साल का है. दोनों को पता भी नहीं है कि उनकी मां और बहन की मौत हो गई है. महिला के पति जतरू ने बताया कि उसकी पत्नी भी मजदूरी करती थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण उसको भी रोजगार नहीं मिल रहा था.

रांचीः गरीबी की मार की कीमत कभी-कभी जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसी हीं हृदय विदारक वाकया झारखंड की राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनको बस्ती में सामने आई है, जहां परिवार को सब्जी खिलाने की कीमत महिला और उसकी 9 साल की बच्ची ने अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है.

महिला मजबूरी में अपनी 9 साल की बेटी के साथ दीवार फांदकर सब्जी चुरा रही थी. दीवार पर पड़ोसी ने बिजली का नंगा तार बिछाया था. जैसे ही महिला और बच्ची खेत में उतरी तो करंट लगने से महिला और बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, लॉकडाउन में पति के बेरोजगार होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था.

पैसे नहीं थे कि वह सब्जी खरीद सके. बच्चे सिर्फ चावल खाकर उब गए. इसलिए महिला अपनी बेटी के साथ दूसरे के खेत से सब्जी चुराने पर मजबूर हुई थी. महिला के दो बेटे हैं. एक 5 साल का और 4 साल का है. दोनों को पता भी नहीं है कि उनकी मां और बहन की मौत हो गई है.

महिला के पति जतरू ने बताया कि उसकी पत्नी भी मजदूरी करती थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण उसको भी रोजगार नहीं मिल रहा था. परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. मृतका के पति बताते हैं कि कई दिनों से उन लोगों ने खाने में सब्जी नहीं खाया था.

मंगलवार रात भी चावल के साथ खाने के लिए सिर्फ टमाटर था

मंगलवार रात भी चावल के साथ खाने के लिए सिर्फ टमाटर था, जिसे देख वे पास के खेत में मौजूद सब्जी लाने चली गईं और उसके बाद ये दुखद घटना हो गई. खेत के कोने में पडी दो लाशें और उसके पास बेशुध बैठे घर के मुखिया व उनके दो बच्चे.

अपनी मां की लाश को टकटकी निगाहों से देखते इन दो मासूम की आंखें इंतजार कर रही थीं कि उनकी मां और दीदी उठेगी और इनसे बातें करेंगी. परिवार वालों की थाली में सब्जी का जायका लाने के लिए दोनों रात में घर से निकली थीं. सब्जी तो इन्होंने थैलियों में भर ली लेकिन वो सब्जी घर की थाली तक नहीं पहुंच पाई. 

एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी

मामले की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस का जवान नया घऱ बना रहा था. उसके यहां से छड और सिमेंट की चोरी हो रही थी. जिसके कारण उसने दीवार पर बिजली का नंगा चार बिछाया था.

शुरुआती जांच में जो बातें पता चली हैं उससे यह स्पष्ट होता है कि घर की दीवार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से तार लगाए गए थे जिनमें करंट दौर रहा था, क्योंकि हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं हुई थीं. इस वजह से मकान मालिक ने दीवार पर तार लगा कर करंट दौड़ा दिया.

इसी बीच महिला और बच्ची सब्जी तोड़ने के लिए दीवार फांद कर घुस तो गई, लेकिन बाद में बिजली के तार की चपेट में आ गई. इससे दोनों की मौत हो गई. एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि यह एक हादसा था या गैरइरादतन हत्या? यह पुलिस तय नही कर पा रही है. वहीं, परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि चंदाकर महिला और उसकी बेटी का अंतिम संस्कार किया गया. 

Web Title: Coronavirus lockdown Jharkhand ranchi crime poverty craving eat vegetables life mother and daughter heart-rending incident occurred

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे