केरल सोना तस्करी मामला: मंत्री के एनआईए टीम के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस-भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा

By भाषा | Published: September 17, 2020 05:11 PM2020-09-17T17:11:30+5:302020-09-17T17:11:49+5:30

अलप्पुझा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र हरीपाड में संवाददाता सम्मेलन में चेन्नीथला ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) किसी अपराध के लिए किसी से पूछताछ करती है। कम से कम अब मुख्यमंत्री को जलील से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए।

Congress, BJP seek resignation of Kerala Chief Minister after minister appears before NIA team | केरल सोना तस्करी मामला: मंत्री के एनआईए टीम के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस-भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा

केरल सोना तस्करी मामला: मंत्री के एनआईए टीम के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस-भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा

Highlightsकेरल में सोना तस्करी मामले में एनआईए की टीम के समक्ष उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील के पेश होने के बाद विपक्ष ने साधा निशाना कांग्रेस और भाजपा ने केरल सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की ।

तिरुवनंतपुरम: केरल में सोना तस्करी मामले में एनआईए की टीम के समक्ष उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील के पेश होने के बाद विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की ।

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिए । जवाब में कानून मंत्री ए के बालन ने कहा कि ‘‘जानकारी लेना’’ जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और किसी को भी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।

अलप्पुझा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र हरीपाड में संवाददाता सम्मेलन में चेन्नीथला ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) किसी अपराध के लिए किसी से पूछताछ करती है। कम से कम अब मुख्यमंत्री को जलील से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा मांगने से इसलिए इनकार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि जांच की जद में उनका कार्यालय भी आ जाएगा। सरकार को इन परिस्थितियों में इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिए।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि जलील गंभीर किस्म के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें त्यागपत्र देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार को इस्तीफा देना चाहिए। घटनाक्रम पर मंत्री के कार्यालय या एनआईए की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है । 

Web Title: Congress, BJP seek resignation of Kerala Chief Minister after minister appears before NIA team

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल