सह यात्री ने महिला के साथ किया दुर्व्यवहार, चलती एयरलाइन में बदलनी पड़ी सीट, पढे़ं पूरी खबर..

By आकाश चौरसिया | Published: February 4, 2024 11:29 AM2024-02-04T11:29:59+5:302024-02-04T11:33:16+5:30

वैसे तो आए दिन हवाईजहाज में कोई न कोई मामला सामने आता ही है, लेकिन एक ऐसा मामला भी सामने आया, जहां आरोपी यात्री ने अपनी गलती पर महिला सह-यात्री से माफी मांग ली। फिर क्या था मामला रफा-दफा हो गया।

Co-passenger misbehaved with woman had to change seat in moving airline | सह यात्री ने महिला के साथ किया दुर्व्यवहार, चलती एयरलाइन में बदलनी पड़ी सीट, पढे़ं पूरी खबर..

फाइल फोटो

Highlightsसह यात्री ने महिला के साथ कर दी हरकतफिर, क्या था एयरलाइन के क्रू भा एक्शन में आयाबिना देरी किए आरोपी सह यात्री की सीट बदल दी

नई दिल्ली: वैसे तो आए दिन हवाईजहाज में कोई न कोई मामला सामने आता ही है, लेकिन एक ऐसा मामला भी सामने आया, जहां आरोपी यात्री ने अपनी गलती पर महिला सह-यात्री से माफी मांग ली। फिर क्या था मामला रफा-दफा हो गया। हुआ ये कि एक महिला यात्री ने सह यात्री पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बात की जानकारी एयरलाइन के प्रवक्ता ने दी है। 

स्पाईसजेट एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, इसके बाद केबिन क्रू ने पुरुष यात्री की सीट को दूसरी जगह बदल दिया। यह घटना 31 जनवरी की है, जब स्पाइसजेट फ्लाइट एसजी 532 कोलकाता से बागडोरा की ओर जा रही थी। इस दौरान महिला यात्री को सह यात्री की हरकतों से दो चार होना पड़ा। इसके बाद उस महिला यात्री ने केबिन क्रू से इस बात की शिकायत की और तभी उन्होंने कार्रवाई करते हुए उनकी सीट बदल दी। केबिन क्रू ने इस स्थिति को संभालते हुए एक्शन लिया। इसे एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया।  

हालांकि, आरोपी सह यात्री इस बात से इनकार करते रहा कि ऐसा कुछ भी हुआ। एयरलाइन बागडोरा एयरपोर्ट पर उतरी तो सह यात्री ने अपने किए पर सीआईएसएप स्टाफ की मौजूदगी में महिला यात्री से माफी मांग ली, तो महिला ने कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई और गंतव्य की ओर चली गई।

बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, दोनों यात्रियों की सहायता की गई और स्पाइसजेट सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा आगमन क्षेत्र में सीआईएसएफ अधिकारियों तक पहुंचा दिया। महिला यात्री ने सहयात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर आरोपी सहयात्री ने सीआईएसएफ स्टाफ की मौजूदगी में माफी मांगी। महिला यात्री बिना कोई लिखित शिकायत दर्ज कराए हवाईअड्डे से चली गई, जिससे स्पाइसजेट की आगे की जांच में बाधा उत्पन्न हुई।

प्रवक्ता ने कहा, "पूरी घटना के दौरान, हमारे केबिन क्रू ने सक्रिय रूप से महिला यात्री की सहायता की और उसके आराम और सुरक्षा को सुनिश्चित किया"।

Web Title: Co-passenger misbehaved with woman had to change seat in moving airline

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे